Breaking News

#उरई: जालौन- नगर निकायों को भ्रस्टाचार मुक्त बनाना, शहर को स्वच्छ बनाना आप का चुनावी मुद्दा होगा-अंकित परिहार, नगर निकाय चुनाव में लोगों से अपील एक बार आप को दें मौका-अंकित परिहार, आप कार्यकर्ता सम्मेलन में भारी संख्या में जुटे लोग, आवेदन फार्मों की बढ़ी डिमांड-जिलाध्यक्ष सुनील परिहार#


#उरई: जालौन- नगर निकायों को भ्रस्टाचार मुक्त बनाना, शहर को स्वच्छ बनाना आप का चुनावी मुद्दा होगा-अंकित परिहार, नगर निकाय चुनाव में लोगों से अपील एक बार आप को दें मौका-अंकित परिहार, आप कार्यकर्ता सम्मेलन में भारी संख्या में जुटे लोग, आवेदन फार्मों की बढ़ी डिमांड-जिलाध्यक्ष सुनील परिहार#

#उरई: जालौन- नगर निकाय चुनाव को लेकर उत्तर प्रदेश के हर जिले और वार्ड में आप द्वारा पद यात्रा निकालकर नगर निगम नगर पालिका और नगर पंचायतों में फैले भ्रष्टाचार से लोगों को जागरूक किया जा रहा है। इसी संदर्भ में आम आदमी पार्टी यूथ विंग प्रदेश महासचिव अंकित परिहार ने कहा कि गंदगी हटाओ -झाड़ू चलाओ अभियान को पूरे प्रदेश में व्यापक जनसमर्थन प्राप्त हुआ है. उन्होंने कहा कि नगर निगम को भ्रष्टाचार मुक्त बनाना शहर को स्वच्छ बनाना आप का चुनावी मुद्दा होगा उन्होंने जनता से अपील भी की कि निकाय चुनाव में एक मौका आम आदमी पार्टी को दें। उन्होंने कहा कि नगर निगम, नगर पालिका और नगर पंचायतों की लापरवाही के चलते आज जगह-जगह गंदगी का जमावड़ा है जिससे विभिन्न प्रकार की बीमारियां पनप रही है सफाई की स्थिति बेहद खराब है, सड़कों के किनारे गंदगी के ढेर जमा है और ऐसे दुर्गंध पूर्ण वातावरण में सड़क के किनारे चलना भी जनता का दुश्वार हो चुका है। उन्होंने कहा कि सीवेज सिस्टम की बात करें तो आधे से अधिक शहर को अभी तक सीवेज सिस्टम से नहीं जोड़ा जा सका है। उन्होंने कहा कि गड्ढा युक्त सड़कें भी बड़ी समस्या हैं। नगर निगम में गड्ढा मुक्त सड़कें बनाने के लिए करोड़ों का बजट आता है। बावजूद इसके सड़कों के गड्ढे दूर नहीं हो पा रहे हैं। जनसभा में उन्होंने कहा कि सरकार ने अतिक्रमण की तरफ बिल्कुल भी ध्यान नहीं दिया. अतिक्रण की समस्या की वजह से पूरा शहर जाम में फंसा नजर आता है। इस समस्या से भी जीत पाने में सरकार पूर्ण रूप से नाकाम साबित हुई है. सड़कों पर चलते आवारा पशुओं पर भी प्रकाश डालते हुए उन्होंने कहा कि यह राहगीरों के लिए खतरा है, इनके कारण दुर्घटनाएं होती रहती हैं#

#आम आदमी पार्टी यूथ लिंग प्रदेश महासचिव अंकित परिहार ने कहा कि आम आदमी पार्टी का अपने प्रत्याशियों को निकाय चुनाव में उतारने का उद्देश्य नगरीय विभागों में भ्रष्टाचार, फर्जी नियुक्तियां, विभागीय त्रुटियां, गंदगी का जमावड़ा, लापरवाही, पदाधिकारियों द्वारा कर्तव्यों का निर्वाहन न करना जैसी तमाम कमियां दूर कर जनता को लाभ पहुंचाना है. उन्होंने कहा कि जनता ने आज तक सभी राजनीतिक दलों को परख लिया है और उनके झूठे वादों से अच्छा खासा नुकसान भी उठाया है इसलिए अबकी बार गंदगी को साफ करने के लिए उनको जिम्मेदारी सौंपी जाए जिनकी पहचान और हथियार झाड़ू है। आप जिलाध्यक्ष सुनील परिहार ने*कहा कि आम आदमी पार्टी प्रत्याशियों का चयन ट्रिपल सी के आधार पर कर रही है और यह पार्टी की विश्वसनीयता ही है जिस कारण आवेदन फॉर्म लेने के लिए सैकड़ों लोग कार्यालय आकर अपनी दावेदारी पेश कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि आवेदन फॉर्म की डिमांड बढ़ चुकी है लेकिन पार्टी सिद्धांतों के अनुसार हम प्रत्याशियों का आकलन ट्रिपल सी के आधार पर कर रहे हैं. हम आवेदक द्वारा जमा किए गए कागजात का पूर्ण रूप से जांच करवा कर ही कोई निर्णय लेते हैं. उन्होंने बताया कि जनता में आम आदमी पार्टी के आवेदन फॉर्म के लिए भारी उत्साह है जो दर्शाता है लोग केजरीवाल मॉडल को पसन्द कर रहे हैं .उन्होंने कहा कि नगर निगम, नगर पालिका और नगर पंचायतों की लापरवाही के चलते आज जगह-जगह गंदगी का जमावड़ा है जिससे विभिन्न प्रकार की बीमारियां पनप रही है। सफाई की स्थिति बेहद खराब है .इस मोके पर कार्यक्रम स्थल पर नगर पंचायत प्रभारी रामशंकर, वरुण दुबे, जिला सचिव भूपसिंह, यूथ विंग जिला उदयराज यादव, महताब अली,मनीष प्रजापति, शारदा पाल,सविर्ती शीलू देवी दयाशंकर विनीत समीर दिलीप आफताब, कैलाश,नंदकिशोर, तस्लीम, राकेश कुमार कदौरा नगर पंचायत के सैकड़ों सम्मानित लोग उपस्थित रहे#

रिपोर्टर- गोविन्द सिंह दाऊ- खोज जारी है.24×7 न्यूज चैनल/ हिन्दी दैनिक समाचार पत्र की खास रिपोर्ट...

No comments