#हरदोई:- सरोवर में डूबने से महिला की हुई मौत#
#हरदोई:- सरोवर में डूबने से महिला की हुई मौत#
#हरदोई: संडीला- क्षेत्र के अंतर्गत बुधवार को नगर स्थित प्राचीन शीतला माता मंदिर परिसर में बना प्राचीन सरोवर में महिला की डूबने से मौत हो गई। जानकारी के अनुसार सुबह शीतला माता मंदिर के सरोवर में महिला का शव पड़ा मिला जिसकी शिनाख्त निर्मला देवी उम्र लगभग (72) वर्ष पत्नी नवीन प्रकाश गुप्ता संडीला निवासी नगर के मोहल्ला जोशीयाना के रूप में हुई।

No comments