Breaking News

#हरदोई:- सवायजपुर दूध प्लांट में कंटेनर से दबकर युवक की मौत#


#हरदोई:- सवायजपुर दूध प्लांट में कंटेनर से दबकर युवक की मौत#

#हरदोई: सवायजपुर- कटरा विल्हौर हाईवे पर सहिजना दूध प्लांट कंटेनर से दबकर युवक की मौत हो गई।जिसमें ड्राइवर की लापरवाही के कारण मजदूर की मौके पर ही मौत हो गई। लोनार थाना क्षेत्र के दुलारपुर गांव निवासी योगेश कुमार 25 वर्ष पालन पोषण के लिए मजदूरी करता था.युवक आग ताप रहा था। अचानक से टैंकर आने से दबकर उसकी मौत हो गई। यह हादसा देखकर ग्रामीणों ने मजदूर के घर फोन करके बताया मजदूर के परिजन के दूध प्लांट पर पहुंचे संवाददाता के खबर कवरेज करने तक पुलिसवाला नहीं पहुंचा था। बही1 घंटा के बाद ग्रामीणों की सूचना के आधार पर कई थानों के आलाधिकारी भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर सीज कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया#

No comments