#उरई:- जालौन- गहोई सामूहिक विवाह यज्ञ में सात जोड़े हुए एक-दूजे के, शहर न्यू स्वयंवर गेस्ट हाउस में हुआ विवाह आयोजन#
#उरई:- जालौन- गहोई सामूहिक विवाह यज्ञ में सात जोड़े हुए एक-दूजे के, शहर न्यू स्वयंवर गेस्ट हाउस में हुआ विवाह आयोजन#
#उरई: जालौन- शहर के राठरोड़ स्थित न्यूज स्वंयवर गेस्ट हाउस में आज सोमवार को गहोई सामूहिक विवाह महायज्ञ आयोजित किया गया। जिसमें समाज के सात जोड़े एक-दूजे के हुए।
गहोई सामूहिक विवाह महायज्ञ में मुख्य भूमिका निभाने वालों में गोविंद नारायण रेजा एडवोकेट राष्ट्रीय अध्यक्ष अ. भा. गहोई वैश्य प्रगति मंच, जीवनराम सेठ राष्ट्रीय महामंत्री अ. भा. गहोई वैश्य प्रगति मंच की भूमिका रही#
#बताते चले कि आज के समारोह में श्री श्री 1008 सिद्धराम महाराज एवं वरिष्ठ समाजसेवी इं. सुनील सोनी लखनऊ आयोजन समिति के सदस्य एवं नगर तथा अनेक स्थानों से आये समाज के बंधुओं ने इस आयोजन बहुत सहयोग किया। चौदहवां गहोई सामहिक विवाह महायज्ञ जिन सात जोड़़ो को सामूहिक बंधन में जोड़ा गया उनमें मीनू कुसमरा जनपद हमीरपुर, विनीत संगनी मुस्कान निवासी ग्राम दमरास जिला उन्नाव, शिवम आयु. सुमन उरई-कानपुर, चि. रामजी संग काजल निवासी ग्राम सिरसा कलार, रोहित संग पूर्वि निवासी ग्राम हरदोई गूजर तहसील उरई, राजीव संग शिवानी निवासी सेवढा-भोजपुर बिहार के अलावा कपिल संग कुरेला छतरपुर मध्यप्रदेश शामिल रहे#
रिपोर्टर- गोविन्द सिंह दाऊ- खोज जारी है.24×7 न्यूज चैनल/ हिन्दी दैनिक समाचार पत्र की खास रिपोर्ट...

No comments