#फर्रुखाबाद:- बाईक पर घर जा रहे पत्रकार पर हुआ जानलेवा हमला#
#फर्रुखाबाद:- बाईक पर घर जा रहे पत्रकार पर हुआ जानलेवा हमला#
#फर्रुखाबाद: बाइक से घर जा रहे पत्रकार को कुछ हमलावरों नें मारपीट कर गोली मार दी, घायल पत्रकार को सीएचसी लाया गया जहाँ से लोहिया अस्पताल भेजा गया लोहिया से भी चिकित्सकों नें उसकी हालत ठीक न देख उसे रिफर कर दिया, घायल की पत्नी की तहरीर पर पुलिस नें आरोपी पिता पुत्र सहित चार के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया है#
#थाना राजेपुर के ग्राम कड़क्का निवासी अधिवक्ता शिवा दुबे पुत्र नागेन्द्र बाबू दुबे पत्रकार का भी काम देखते हैं बीती रविवार की रात वह अपने कस्बा स्थित कार्यालय को बंद कर बाइक से घर जा रहे थे तभी गाँव के निकट चार हमलावरों नें उन्हें रोक कर तमंचे से उनके कंधे के निकट गोली मार दी जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए घायल होनें पर उन्होंने पुलिस को सूचना दी जिसके बाद पुलिस मौके पर आ गयी और घायल को लोहिया अस्पताल लेकर पंहुची जहाँ प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें हायर सेंटर के लिये रिफर कर दिया गया पर उनके परिजनों नें उन्हें शहर के एक निजी नर्सिग होम में भर्ती करा दिया जहाँ उनका अभी उपचार चल रहा है पुलिस नें चार आरोपियों को बीती रात में ही दबोच लिया#
#घटना के सम्बन्ध में घायल शिवा दुबे की पत्नी रोहिणी दुबे नें थाना पुलिस को तहरीर दी जिसके बाद पुलिस नें आरोपी रामप्रकाश पुत्र चेतराम व सोनू पुत्र राम प्रकाश के खिलाफ हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज कर लिया जाँच दारोगा जितेन्द्र चौधरी को दी गयी है,अपर पुलिस अधीक्षक अजय प्रताप नें मौके पर व अस्पताल में जाकर जानकारी ली उन्होंने बताया कि जाँच की जा रही है साक्ष्य के अनुसार कार्यवाही की जायेगी#
रिपोर्टर- सुनील शुक्ला- खोज जारी है.24×7 न्यूज चैनल/ हिन्दी दैनिक समाचार पत्र की खास रिपोर्ट...

No comments