Breaking News

#हरदोई:- दरोगा का नया कारनामा, फिर रुपए लेकर आरोपी को छोड़ा#


 #हरदोई:- दरोगा का नया कारनामा, फिर रुपए लेकर आरोपी को छोड़ा#

#हरदोई:- दरोगा का नया कारनामा, फिर रुपए लेकर आरोपी को छोड़ा#

#हरदोई: शाहाबाद- कोतवाली के एसआई रामलाल सोनकर एक बार फिर विवाद के घेरे में आ गए हैं। इससे पूर्व भी लड़की को घर से भगाने के प्रकरण में आरोपी के पक्ष में लड़की को देने के मामले में पीड़ित लड़की के पिता ने मुख्यमंत्री सहित उच्चाधिकारियों को प्रार्थना पत्र देकर कार्यवाही की मांग की थी। इस बार तीन दिन पूर्व शाहाबाद कोतवाली के गांव मगियांवा रामेश्वर पाल पुत्र लक्छमन का इंजन का पंखा चोरी हो गया था। कोतवाली पुलिस ने कार्यवाही करते हुए कोतवाली शाहाबाद के ही मांगियांवा के दो चोर पुलिस पकड़ कर ले आई थी। चोरों ने पंखा एक कबाड़ी के यहां बेचने की बात कबूली। कोतवाली पुलिस  कबाड़ी राम लड़ाइते को भी पकड़ कर कोतवाली ले आई।बस यहीं से कबाड़ी को छुड़ाने के लिए भाजपा सहित थाने में सिफारिश करने वाले लोगों ने दरोगा सोनकर से डील शुरू कर दी।विश्वस्त सूत्रों से पता चला कि सौदा चालीस हजार रुपए और पंखा देने पर डील फाइनल हुई। गुरुवार को दरोगा जी ने पूरी पेशबंदी करते हुए दोनो चोर गोलू और अमिल का चालान कर जेल भेज दिया।पेशबंदी इस तरह से दोनो चोरों के साथ पकड़े गए कबाड़ी को भी कोतवाली से सबके सामने दरोगा सोनकर अपने साथ हरदोई न्यायालय पेश करके जेल भेजने की बात कहकर गाड़ी में बैठा ले गए। शाहाबाद में ही शहर सीमा के पास मिलन ढाबे पर कबाड़ी को दरोगा जी ने अभय दान देते हुए गाड़ी से उतार कर घर भेज दिया। और अपना कर्तव्य निभाया।दूरभाष पर बात करने पर दरोगा जी ने बताया कि कबाड़ी को गवाह बनाया गया है। जब न्यायालय में उसकी गवाही होगी तब उसको न्यायालय में पेश किया जाएगा। कोतवाली से चोरों के साथ उसको भी लेकर जाने की बात का सही जवाब एस आई सोनकर नहीं दे पाए। इससे पहले भी अपने क्षेत्र में पैसा लेकर अवैध शराब बिक्री करवाने के आरोप इन दरोगा जी पर लग चुके हैं।अब देखना है कि दरोगा जी आगे कौन सा नया कारनामा करने वाले हैं#

No comments