#हरदोई:- शासनादेशों को नहीं मानता शाहाबाद का यूनिक हॉस्पिटल, सर्जन न होने के बावजूद भी खुलेआम हो रहे ऑपरेशन#
#हरदोई:- शासनादेशों को नहीं मानता शाहाबाद का यूनिक हॉस्पिटल, सर्जन न होने के बावजूद भी खुलेआम हो रहे ऑपरेशन#
#हरदोई: शाहाबाद- सूबे के मुखिया और स्वास्थ्य मंत्री चाहे जितने आदेश करते रहें पर बिना मानक के फर्जी अस्पतालों पर अधिकारियों की मेहरबानी से ताला नहीं लग पा रहा है।जिसकी वजह से रोज मरीजों को मौत के मुंह में धकेला जा रहा है। इन फर्जी नर्सिंग होमो पर बिना डिग्रीधारी डाक्टरों द्वारा अपरेशन और डिलिवरी करवाई जा रही है। मरीजों की मौत पर परिजनों द्वारा हंगामा भी होता रहता है।पर ये फर्जी अस्पतालों के संचालक अपने पैसे की दम पर अधिकारियों को खरीद कर फिर मौत का सौदा करने में व्यस्त हो जाते है । शाहाबाद में अस्पतालों में घटनाएं बढ़ती जा रही है उसके बावजूद भी इन पर लगाम नहीं लगाई जा रही है। ऐसा ही एक यूनिक नर्सिंग होम शाहाबाद में खुलेआम मेन रोड पर संचालित हो रहा है जिसमें अनर्गल ऑपरेशन किए जा रहे हैं और मरीजों की जान के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। जिस पर स्वास्थ्य महकमा ध्यान नहीं दे रहा है। और हादसे का इंतजार कर रहा है। क्योंकि इन फर्जी अस्पतालों से इन सरकारी महकमों की मोटी कमाई होती है। तभी यह लोग कार्यवाही नहीं करते हैं अगर कार्यवाही की जाए तो यह सारे फर्जी अस्पताल बंद हो जाएं लेकिन इनसे अधिकारियों की प्रतिमाह मोटी कमाई होती है। यूनिक अस्पताल के संचालक का कहना है कि मेरा ऊपर तक पैसा जाता है इसलिए मैं ऑपरेशन खुलेआम करता हूं और मेरा सीएमओ तक अस्पताल बंद नहीं करा पाएंगे इस तरह बेखौफ शाहाबाद में दर्जनों नर्सिंग होम चल रहे हैं जिन पर कोई कार्यवाही नहीं की जाती है। कार्यवाही के नाम पर नोटिस भेजकर उनसे वसुलयावी करके पैसा ले लिया जाता है और मरीजों की जान के साथ खुलेआम खिलवाड़ कराया जाता है।नर्सिंग होम संचालक बेखौफ लोगों की जिंदगिओ के साथ खेल रहे हैं। इन पर कोई अंकुश नहीं लग रहा है। जिला अधिकारी ध्यान दें और इनके विरुद्ध कार्यवाही करें जिससे फर्जी नर्सिंग होम बंद हो सके और लोग सरकारी अस्पतालों में सही ढंग से उपचार कराएं जिस प्रकार अस्पतालो के संचालकों के हौसले बुलंद हैं। उनसे साफ पता चलता है। कि कहीं ना कहीं सरकारी कर्मचारी व अधिकारी भी इसमें संलिप्त हैं#
No comments