Breaking News

#मथुरा:- वृंदावन- श्री भजन कुटी वृद्धा आश्रम में हो रही गौ माताओं एवं बृद्ध माताओं, बच्चों की बेहतर देखभाल, और डेली चलता है। भंडारा जिसमें वृद्धि माताओं एवं बच्चों को स्वादिष्ट भोजन कराकर दक्षिणा भी दी जाती है#


#मथुरा:- वृंदावन- श्री भजन कुटी वृद्धा आश्रम में हो रही गौ माताओं एवं बृद्ध माताओं, बच्चों की बेहतर देखभाल, और डेली चलता है। भंडारा जिसमें वृद्धि माताओं एवं बच्चों को स्वादिष्ट भोजन कराकर दक्षिणा भी दी जाती है#

#मथुरा: वृंदावन- भजन कुटी सेवा संस्थान के द्वारा, संस्थापक अध्यक्ष स्वामी बालकृष्ण देवाचार्य जी महाराज, बहन साध्वी जी के एवं स्वामी चित्पूर्णानंद सरस्वती जी महाराज, द्वारा- समाजसेवा में लगे सैकड़ों कार्यकर्ता काम कर रहे है, भजन कुटी वृद्धा आश्रम में 166 वृद्ध माताओं के रहने के लिए आवास और खाने पीने के साथ डेली जरूरत की वस्तुओं की समुचित व्यवस्था की जाती हैं। गौशाला में सैकड़ों वृद्ध एवं आक्सीडेंटल, जख्मी गायों की सेवा करना, एवं वृद्धा आश्रम में वृद्ध माताओं की सेवा करना, रोज भव्य भंडारे का सैकड़ों वृद्ध माताओं को बहनों को संतों को एवं वे सहारा बच्चों को भोजन कराना, एवं संत सेवा वृद्ध सेवा कन्या सेवा गौ सेवा आदि सेवाएं की की जाती है। यह भंडार दैनिक भंडारा हैं, श्री भजन कुटी सेवा संस्थान में हजारों भक्त संत पहुँच कर भंडारे में प्रसाद ग्रहण करते हैं। श्री भजन कुटी वृद्धा आश्रम में बुजुर्ग लोगों की बेहतर तरीके से देखभाल की जा रही हैं, घर से दुनिया से ठुकराये बुजुर्ग लोगों की संख्या अधिक है। कई बार ऐसा देखा जाता है कि बुजुर्ग अपनों के बीच पराया बन जाते हैं। कई बुजुर्ग लोगों के बच्चे विदेश या दूसरे राज्यों में रहते हैं। इसलिए वे एकाकी जीवन जीते हैं। इस स्थिति में उनकी देखभाल करने वाला कोई नहीं रहता है। ऐसे वृद्ध लोगों का सहारा बना श्री भजन कुटी वृद्धा आश्रम#

डीपी सिंह चौहान "संपादक" खोज जारी है.24×7 न्यूज चैनल/ हिन्दी दैनिक समाचार पत्र की खास रिपोर्ट...

No comments