#शाहजहांपुर:- पत्नी ने पति को ईंट से सिर कुचलकर मार डाला#
#शाहजहांपुर:- पत्नी ने पति को ईंट से सिर कुचलकर मार डाला#
#शाहजहांपुर: महानगर से सटे गांव हथौड़ा में महिला ने अपने पति की ईंट से सिर कुचलकर हत्या कर दी। हत्या करने के बाद महिला फरार नहीं हुई, बल्कि अपने घर में ही रही। पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया है। शाहजहांपुर के हथौड़ा बुजुर्ग गांव में सत्यपाल अपनी पत्नी गायत्री और एक बेटे, बेटी के साथ रहता था। बेटा बीए पास है, बेटी दसवीं में है, साथ में सत्यपाल की बुजुर्ग मां भी रहती है। सत्यपाल और गायत्री में अक्सर विवाद होता रहता था। यह रोज होता था, इसलिए घर परिवार के लोग और पड़ोसी इस पर ध्यान नहीं देते थे। गुरुवार दोपहर भी गायत्री और सत्यपाल में झगड़ा हो रहा था। इस दौरान गायत्री अपने पति सत्यपाल को पीटते हुए घर से सड़क पर लाई और इस दौरान सत्यपाल गिर पड़ा। उसके गिरते ही गायत्री ने पास में पड़ी ईंट उठाई और पति सत्यपाल सिर पर वार करने शुरू कर दिए। यह सब पूरा गांव देख रहा था, सभी तमाशबीन बने हुए थे, लेकिन किसी ने सत्यपाल को बचाने की जहमत नहीं उठाई। कुछ ही देर में पुलिस को किसी ने खबर कर दी। इस बीच सत्यपाल के मरने के बाद गायत्री अपने घर में चली गई। इधर सत्यपाल की मौत पर उसकी मां बिलख बिलख कर रोती रही। पुलिस ने आकर शव को कब्जे में और हत्या करने वाली गायत्री को हिरासत में लिया#
No comments