#हरदोई:- काकोरी घटना की पूर्व संध्या बनी सांस्कृतिक संध्या#
#हरदोई:- काकोरी घटना की पूर्व संध्या बनी सांस्कृतिक संध्या#
#हरदोई: काकोरी ट्रेन एक्शन शताब्दी समारोह की पूर्व संध्या पर रसखान प्रेक्षागृह में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उदघाटन जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। जिलाधिकारी ने अपने सम्बोधन में कहा कि काकोरी काण्ड वीर सेनानियों की बहादुरी की स्मृति है। कार्यक्रम के माध्यम से हमारी वर्तमान व भावी पीढ़ी हमारे वीरों को याद करेगी। कार्यक्रम में कृष्ण लाल एवं वंदना गुप्ता के दलों द्वारा देशभक्तिपूर्ण प्रस्तुतियाँ दी गयीं। कृष्ण लाल की प्रस्तुतियों में ग्रामीण लोक संस्कृति की पूरी झलक मिली। वंदना गुप्ता के दल ने देशभक्ति पर आधारित गीतों से उपस्थित दर्शकों का मन मोह लिया। एक बच्ची ने देश मेरा रंगीला रंगीला पर नृत्य प्रस्तुत कर सभी का ध्यान आकृष्ट किया। मंच का संचालन मनीष मिश्रा ने किया। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी सौम्या गुरुरानी सहित सभी जिला स्तरीय अधिकारी तथा गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे#
No comments