#फर्रुखाबाद:- बीएड. छात्रों से हो रही जनपद में अबैध बसूली#
#फर्रुखाबाद:- बीएड. छात्रों से हो रही जनपद में अबैध बसूली#
फर्रुखाबाद: मंगलवार शाम थानें पंहुचे बीएड छात्रों नें महाविद्यालय प्रबन्धन पर अवैध बसूली करनें का आरोप लगाया। मामले में थानें में तहरीर दी गयी| पुलिस तफ्तीश कर रही है|
#थाना क्षेत्र के ग्राम गांधी स्थित वीरेंद्र सिंह कटियार महाविद्यालय के छात्रों नें थानें में आकर तहरीर दी। जिसमे कहा कि उन्होंने वर्ष 2020 से 2022 के चरण में बीएड में प्रवेश लिया था। जिसका अंतिम रिजल्ट दोनों वर्षों का आ चुका है। छात्रों नें आरोप लगाया की महाविद्यालय प्रबन्धन निजी लाभ को के लिये शेषनल व प्रक्टिकल मार्क्स नही भेजे। वह अपनी जानबूझकर स्वार्थ पूर्ति कर रहें है। विद्यालय अब कालाबाजारी कर रहा है। छात्रों नें पुलिस नें जाँच कर उचित कार्यवाही करनें की गुहार लगायी है#
#थानाध्यक्ष सत्यप्रकाश नें बताया कि जाँच की जा रही है| जांच में मामला गलत मिला तो कार्यवाही की जायेगी#
रिपोर्टर- सुनील शुक्ला- खोज जारी है.24×7 न्यूज चैनल/ हिन्दी दैनिक समाचार पत्र की खास रिपोर्ट...
No comments