#फर्रुखाबाद:- आवास लाभार्थियों को प्रथम किस्त का चेक दे किया सम्बोधित#
#फर्रुखाबाद:- आवास लाभार्थियों को प्रथम किस्त का चेक दे किया सम्बोधित#
#फर्रुखाबाद: मंगलवार को मुख्यमंत्री आवास योजना(ग्रामीण) की डिजिटल कार्यशाला का जनपद के समस्त विकास खण्डों में डिजिटल प्रसारण का आयोजन किया गया#
#विकास खंड कमालगंज में मुख्य विकास अधिकारी एम अरुनामोली नें पंहुचकर लाभार्थियों को सम्बोधित किया| कार्यशाला के आयोजन के उपरांत महोदया द्वारा 5 लाभार्थियों को आवास की प्रथम क़िस्त का प्रमाण पत्र दिया गया तथा 10 लाभार्थियों को आवास की चाबी सौँपी गयी। आयोजित कार्यशाला में खण्ड विकास अधिकारी, कमालगंज, विकास खण्ड के अन्य अधिकारी व कर्मचारी तथा आवास के लाभार्थी उपस्थित रहे#
रिपोर्टर- सुनील शुक्ला- खोज जारी है.24×7 न्यूज चैनल/ हिन्दी दैनिक समाचार पत्र की खास रिपोर्ट...
No comments