Breaking News

#उरई: जालौन- प्राईवेट कान्हा होस्पिटल में नवजात शिशु की मौत, अस्पताल प्रबंधन पर पीड़ित परिजनों ने लगाया पैसा लेने का आरोप, घटना के बाद आक्रोश लोगों ने झांसी-कानपुर मार्ग पर लगाया जाम#

#उरई: जालौन- प्राईवेट कान्हा होस्पिटल में नवजात शिशु की मौत, अस्पताल प्रबंधन पर पीड़ित परिजनों ने लगाया पैसा लेने का आरोप, घटना के बाद आक्रोश लोगों ने झांसी-कानपुर मार्ग पर लगाया जाम#

#उरई: जालौन- प्राईवेट कान्हा होस्पिटल में नवजात शिशु की मौत, अस्पताल प्रबंधन पर पीड़ित परिजनों ने लगाया पैसा लेने का आरोप, घटना के बाद आक्रोश लोगों ने झांसी-कानपुर मार्ग पर लगाया जाम#

#उरई: जालौन- शहर के कालपी रोड़ पर स्थित कान्हा प्राईवेट होस्पिटल में लापरवाही के चलते डिलेवरी के दौरान नवजात शिशु की मौत के मामले को लेकर आक्रोशित परिजनों ने सड़क पर जाम लगा दिया तथा होस्पिटल बंद करने तक की मांग उठा डाली#

आक्रोशित परिजनों का आरोप है कि प्राईवेट होस्पिटल के, कर्मचारियों एवं प्रबंधन की लापरवाही के चलते नवजात शिशु की मौत हो गयी।पीड़ित परिजनों का आरोप है कि अस्पताल प्रबंधन ने भरपूर पैसा भी लिया इसके बाबजूद अस्पताल के अंदर बैड उपलब्ध कराने में लापरवाही बरती जिसकी बजह से नवजात शिशु की मौत हो गयी। आक्रोशित परिजनों ने मुख्य सड़क जाम कर अस्पताल को बंद किये जाने की मांग भी उठा डाली। मिली जानकारी के अनुसार बताया जाता है 19 नवम्बर को सुबह 5:00 बजे अंकित तिवारी पुत्र प्रदीप तिवारी निवासी मजीठ थाना रामपुरा जिला जालौन द्वारा अपने बच्चे को कान्हा हॉस्पिटल में भर्ती किया गया जिसमें उनकी पत्नी नेहा तिवारी द्वारा सुबह 7:30 पर ऑपरेशन द्वारा लड़के को जन्म दिया गया वह 20 नवम्बर को अस्पताल के डॉक्टर अंकित तिवारी द्वारा कहा गया कि आपका बच्चा सीरियस है बच्चे को जिला अस्पताल ले जाइए जबकि परिजनों का कहना है कि बच्चा यहीं से खत्म हो चुका था फिर भी परिजन बच्चे को जिला अस्पताल ले गए जिसमें उन्होंने बताया बच्चा खत्म हो चुका है परिजन दोबारा कान्हा हॉस्पिटल के सामने बच्चे को लाकर समय 12:00 से 12:10 तक कान्हा हॉस्पिटल के सामने जाम लगा दिया।घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस के समझाने पर जाम खोल दिया गया वह कार्रवाई की मांग की जा रही है थाना प्रभारी कोतवाली उरई मौके पर मौजूद है#

No comments