Breaking News

#फर्रुखाबाद:- निकाय चुनाव को लेकर प्रशासन हुआ अभी से मुस्तइज#


#फर्रुखाबाद:- निकाय चुनाव को लेकर प्रशासन हुआ अभी से मुस्तइज#

#फर्रुखाबाद-निकाय चुनाव की अभी अधिसूचना जारी नहीं हुई है पर निकाय चुनाव दिसंबर के अंतिम सप्ताह में होंने के आसार हैं,जिसको शान्ति पूर्ण ढंग से सम्पन्न करानें के लिये जिला प्रशासन नें अभी से पसीना बहाना शुरू कर दिया है| जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह वएसपी अशोक कुमार मीणा नें संवेदनशील व अतिसंवेदनशील बूथों का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिये#

#डीएम- एसपी नें शहर के बद्री विशाल, भारतीय पाठशाला, संविलियन उच्चप्राथमिक विद्यालय लिंजीगंज, अंजुमन स्कूल आदि जगह पर आगामी निकाय चुनावों के दृष्टिगत नगर पालिका फर्रुखाबाद के विभिन्न संवेदनशील/अतिसंवेदनशील बूथों का निरीक्षण कर संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। दरअसल पिछली बार की बात करें तो अक्टूबर 2017 में ही चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया गया था। नवंबर में तीन चरणों की वोटिंग हुई थी और दिसंबर के पहले हफ्ते में ही मतगणना भी करा ली गई थी। इस बार तारीखों के ऐलान में ही देरी हो रही है#

रिपोर्टर- सुनील शुक्ला- खोज जारी है.24×7 न्यूज चैनल/ हिन्दी दैनिक समाचार पत्र की खास रिपोर्ट...

No comments