#हरदोई:- एसडीएम ने बूथों का भ्रमण कर लिया जायजा, दिए आवश्यक दिशा निर्देश#
#हरदोई:- एसडीएम ने बूथों का भ्रमण कर लिया जायजा, दिए आवश्यक दिशा निर्देश#
#हरदोई: शाहाबाद- नगर निकाय के चुनाओं के दृष्टिगत उपजिलाधिकारी शाहाबाद ने पुलिस क्षेत्राधिकारी व कोतवाली प्रभारी के साथ नगर में बनाए गए बूथों का निरीक्षण कर व्यवस्था परखी। ज्ञात हो कि नगर निकाय चुनाव की सभी तैयारियां पूर्ण हो चुकी हैं। शासन की तरफ से प्रशासनिक अमले को चुनाव के लिए सभी औपचारिकताएं पूर्ण करने के निर्देश प्राप्त हो चुके हैं। खुद जिलाधिकारी पुलिस अधीक्षक के साथ संवेदनशील सहित कई नगरों के बूथों का भ्रमण कर चुके हैं। इसी क्रम में बुधवार को उपजिलाधिकारी शाहाबाद धीरेंद्र श्रीवास्तव ने पुलिस क्षेत्राधिकारी हेमंत उपाध्याय और कोतवाली शाहाबाद के प्रभारी निरीक्षक सुरेश मिश्र के साथ उधरनपुर सहित नगर के एक दर्जन से अधिक बूथों का निरीक्षण कर व्यवस्था का जायजा लिया। जिलाधिकारी एम पी सिंह ने निर्देश दिए थे कि लोगों के निवास स्थान के करीब ही बूथ बनाया जाए।ताकि लोगों को वोट डालने के लिए अधिक दूरी न तय करनी पड़े शाहाबाद नगर पालिका में 18 गांव जोड़कर सीमा विस्तार किया गया है।लेकिन वार्डों की संख्या को नहीं बढ़ाया गया है। इसलिए पहले ये कयास लगाए जा रहे थे कि गांव के लोग शाहाबाद के शामिल वार्डों के बूथों पर ही वोट डालने आयेंगे। लेकिन जिलाधिकारी के नए फरमान के बाद नगर पालिका में बूथों की संख्या बढ़ाना अब तय हो गया है।अधिकारियों ने इसलिए आज भ्रमण कर बूथों की हकीकत परखी#
No comments