Breaking News

#हरदोई: शाहाबाद- बालू से भरी अवैध ट्रेक्टर ट्राली हुई सीज, अवैध बालू खनन पर एआरटीओ ने की कार्यवाही#


#हरदोई: शाहाबाद- बालू से भरी अवैध ट्रेक्टर ट्राली हुई सीज, अवैध बालू खनन पर एआरटीओ ने की कार्यवाही#

#हरदोई: शाहाबाद- अवैध बालू खनन पर शासन से पूरी तरह रोक लगी है।उसके बावजूद बालू माफिया बालू खनन करने से बाज नहीं आ रहे हैं।प्रतिदिन शाहाबाद नगर में नदी से अवैध बालू से भरे तांगे बालू बेचने आते हैं। यही नहीं बड़े माफिया ट्रैक्टर ट्राली से भी अवैध बालू खनन कर बालू बेच रहे है। शाहाबाद में एआरटीओ ने बालू से लदी तीन ट्रैक्टर ट्रालियों को पकड़कर सीज किया है। एआरटीओ विवेक सिंह को सूचना मिली कि ग्राम मियांपुर के पास बालू से लदी तीन ट्रैक्टर ट्राली बिना रजिस्ट्रेशन के जा रही हैं। एआरटीओ विवेक सिंह अपनी पूरी टीम के साथ पहुंचे जब उन्होंने ट्रैक्टर चालक से गाड़ी के कागज मांगे तो कागज दिखाने में चालक आनाकानी करने लगे। जिसके बाद एआरटीओ ने तीनो ट्रैक्टर ट्रालीओं को पकड़कर शाहाबाद कोतवाली ले कर आए और बालू से लदी ट्रैक्टर- ट्रालीयों को सीज कर दिया एआरटीओ की इस कार्रवाई से बालू खनन माफियाओं में हड़कंप मच गया इस दौरान कई नेताओं ने बालू से लदी ट्रैक्टर ट्राली को छुड़वाने के लिए अपना रोब और खुशामद दोनो करते देखे गए#

No comments