Breaking News

#हरदोई:- बेनीगंज- प्रतिमा पर माल्यार्पण कर बाबा साहब को किया याद#


#हरदोई:- बेनीगंज- प्रतिमा पर माल्यार्पण कर बाबा साहब को किया याद#

#हरदोई: बेनीगंज- शनिवार को संविधान दिवस के मौके पर कस्बे के वार्ड नंबर दो चमारन टोला स्थित अंबेडकर प्रतिमा पर सभासद राजेश चौधरी ने संविधान निर्माता बाबा साहब भीमराव आंबेडकर को याद कर श्रद्धा सुमन अर्पित किए। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर ने दो वर्ष 11 माह 18 दिन के अंदर दिन-रात एक कर संविधान की रचना की। 26 नवंबर 1949 को भारत के महामहिम राष्ट्रपति राजेंद्र प्रसाद को संविधान समर्पित किया। संविधान निर्माता डॉ. भीमराव राव अंबेडकर का मानना था कि आजादी का मतलब सिर्फ अधिकार पाना भर नहीं है, हमारे संविधान सरकार और नागरिकों के साथ ही उनके कर्तव्यों का भी विस्तार से उल्लेख कर पालन करना है। भीमराव आंबेडकर को नमन करते हुए शपथ ली कि हम सब भारत के संविधान के प्रति श्रद्धावान एवं सच्ची निष्ठा रखेंगे। इस अवसर पर सभासद समेत नगर अध्यक्ष सुशीला वैश्य पति राकेश वैश्य डाक्टर अशोक सिद्धार्थ अशोक कामले बाबू राम कामले हरद्वारी लाल संकटा प्रसाद आदि मौजूद रहे#

No comments