#हरदोई:- टड़ियावां- गोपमऊ- मुस्लिम राष्ट्रीय मंच देश में आपसी मोहब्बत पैदा करने का कार्य कर रहा है/ स्वामी, घोटाले में गौकसी करने वाले मानवता के प्रतीक नहीं- इस्लाम अब्बास#
#हरदोई:- टड़ियावां- गोपमऊ- मुस्लिम राष्ट्रीय मंच देश में आपसी मोहब्बत पैदा करने का कार्य कर रहा है/ स्वामी, घोटाले में गौकसी करने वाले मानवता के प्रतीक नहीं- इस्लाम अब्बास#
#हरदोई:- टड़ियावां- गोपमऊ क़स्बा के सागर मियां रोड मोहल्ला बंजारा में मुस्लिम राष्ट्रीय मंच द्वारा जलसा पैगामे इंसानियत व मोहब्बते वतन का आयोजन मंच के राष्ट्रीय संयोजक इस्लाम अब्बास की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मंच के राष्ट्रीय संयोजक स्वामी मुरारी दास ने कहा कि मुस्लिम राष्ट्रीय मंच वतन के लोगों में आपसी मोहब्बत पैदा करने का कार्य कर रहा है।मोहब्बत के रास्ते पर चलकर देश को खुशहाल बनाया जा सकता है।उन्होंने कहा कि भारत की संस्कृति में अनेकता में ही एकता रही है। किसी को भी अपने दिलों में एक दूसरे के प्रति नफरत नहीं रखना चाहिये।मुस्लिम राष्ट्रीय मंच देश की तरक्की और भाई-चारे का संदेश देता है उन्होंने कहा कि शीघ्र ही हरदोई जनपद में मुस्लिम राष्ट्रीय मंच की कार्यकरणी की घोषणा की जाएगी। मंच के संयोजक इस्लाम अब्बास ने कहा की सभी को नेकी और मोहब्बत के रास्ते पर चलकर देश को खुशहाल बनाया जा सकता है। सभी को अपने धर्म के पैगाम को इमानदारी के साथ मनाना चाहिये।और सभी धर्मों का सम्मान करना चाहिये।उन्होंने कड़े शब्दों में कहा कि गौ हत्त्या करने वाले मानवता के प्रतीक नही ऐसे लोगों के विरुद्ध मंच अभियान चलाकर कार्यवाही कराएगा।संयोजक सय्यद रज़ा रिज़वी ने कहा कि सभी के लिए राष्ट्र सर्वोपरि है। इसलिए देश के हर नागरिक को हर क़दम अमनो-अमान, भाई-चारे और तरक्की की ओर बढ़ाना चााहिये। कार्यक्रम को मुफ़्ती अब्दुल क़ादिर, मेराज़ अहमद व अन्य ने सम्बोधित किया।इस अवसर पर आयोजक मो0आसिम, आसिफ बेग,मो0 आकिब आदि मौजूद रहे।जलसा का संचालन अमन शर्मा ने किया#

No comments