#फर्रुखाबाद:- प्रधान के भाई के खिलाफ बदनियत से दबोचने की दी महिला ने थाने में तहरीर#
#फर्रुखाबाद:- प्रधान के भाई के खिलाफ बदनियत से दबोचने की दी महिला ने थाने में तहरीर#
#फर्रुखाबाद: मेरापुर थाना क्षेत्र के गांव गनेशपुर (कुरार) निवासी ग्राम प्रधान धर्मवीर के बड़े भाई कर्मवीर यादव पुत्र राम सरन व एक नाम पता अज्ञात साथी के विरुद्ध छेड़छाड़,मारपीट कर गाली गलौज एवं जान से मारने की धमकी देने का मुकदमा दर्ज कराया है#
#पुलिस में दी तहरीर के अनुसार 25 नवंबर 2022 को पीडित महिला के गांव के ही महावीर के पुत्र का तिलकोत्सव था निमंत्रण में पीडित महिला अपने पति के साथ दावत खाने गई थी।दावत खाकर महिला वापस अपने घर आ गई पीडिता के पति वापस नहीं आए वह महावीर के घर रुक गए। 25 नवंबर 2022 की रात में ही समय करीब 9.00 बजे उपरोक्त आरोपितों ने पीडि़ता का दरवाजा खटखटाया तो पीडि़ता ने अपने घर का दरवाजा खोला कि इसी समय उपरोक्त आरोपित प्रधान के बड़े भाई कर्मवीर व उसके अज्ञात साथी ने पीडि़ता को बुरी नियत से दबोच कर दरवाजे के पास जमीन पर पटक कर पीडि़ता के साथ अश्लीलता करते हुए दुष्कर्म करने की कोशिश करने लगे तो पीडिता चीखने चिल्लाने लगी कि इसी समय पीडि़ता के पति भी मौके पर आ गए तो उपरोक्त आरोपितों ने पीडि़ता के पति को पकड़ लिया और उसके साथ गाली गलौज व मारपीट करते हुए खेतों में खींच ले गये। उपरोक्त घटना की शिकायत पीडि़ता ने डायल 112 को दी सूचना पर पुलिस मौके पर आई तब पीडिता के पति को उपरोक्त आरोपितों ने बमुश्किल छोड़ा और कहा कि कानूनी कार्यवाही की तो परिवार सहित जान से मार देंगे पीडि़ता की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मुकदमे की जांच दरोगा धर्मेंद्र सिंह गहलोत को सौंप दी है#
रिपोर्टर- सुनील शुक्ला- खोज जारी है.24×7 न्यूज चैनल/ हिन्दी दैनिक समाचार पत्र की खास रिपोर्ट...

No comments