Breaking News

#फर्रुखाबाद:- आक्रोशित भाकियू ने अर्ध नग्न हो कर किया प्रदर्शन#


#फर्रुखाबाद:- आक्रोशित भाकियू ने अर्ध नग्न हो कर किया प्रदर्शन#

#फर्रुखाबाद: मांगे पूरी ना होनें पर आक्रोशित भाकियू नें अर्धनग्न हो प्रदर्शन किया लेकिन पुलिस नें उन्हें रास्ते में ही रोंक लिया, अधिकारियों नें फिर एक बार कार्यवाही करनें की उन्हें घुट्टी पिला शांत कर दिया, भारतीय किसान यूनियन/ लोक शक्ति/ नें बीते 23 नवंबर को जिलाधिकारी के माध्यम से सीएम को सम्बोधित ज्ञापन सौंपा था जिसमे कार्यवाही का भरोसा दिया गया था लेकिन तय समय पर कार्यवाही ना होनें पर आज आक्रोशित हो भाकियू नेता बढ़पुर स्थित क्रिश्चियन कालेज मैदान में एकत्रित हुए जिसके बाद उनकी अर्धनग्न होकर कलेक्ट्रेट पंहुचनें की योजना थी लिहाजा इसकी भनक प्रशासन को लग गयी सूचना पर अतिरिक्त एसडीएम नरेंद्र कुमार, सिटी मजिस्ट्रेट दीपाली भार्गव, तहसीलदार श्रद्धा पाण्डेय, सीओ सिटी प्रदीप कुमार आदि मौके पर आ गये अधिकारियों नें उन्हें आगे जानें से रोंक लिया अधिकारियों के समझानें के बाद किसान नेता वापस लौट गये#

रिपोर्टर- सुनील शुक्ला- खोज जारी है.24×7 न्यूज चैनल/ हिन्दी दैनिक समाचार पत्र की खास रिपोर्ट...

No comments