Breaking News

#उरई: जालौन- जमीन का मुआवजा न मिलने को लेकर कलेक्ट्रेट पहुंचे ग्रामीण, जिलाधिकारी को ज्ञापन भेंट कर मुआवजा दिलवाये जाने की उठाई मांग#


#उरई: जालौन- जमीन का मुआवजा न मिलने को लेकर कलेक्ट्रेट पहुंचे ग्रामीण, जिलाधिकारी को ज्ञापन भेंट कर मुआवजा दिलवाये जाने की उठाई मांग#

#उरई: जालौन- क्षेत्र के अंर्तगत पड़ने वाले ग्राम कैथेरी के दर्जनों ग्रामीणों आज बुधवार को कलेक्ट्रेट पहुंच कर जिलाधिकारी को ज्ञापन भेंट करते हुए बताया कि एनएच-27 के निर्माण के लिए जमीन ली गयी इसके बाद भी जमीन का मुआवजा नहीं मिल सका है। ग्राम कैथेरी निवासी ग्रामीण रामखिलौने, गुलाबरानी, घनश्याम, बाबूराम, कृष्णा, चंदा, जयदेव आदि ने ज्ञापन देते हुए बताया कि किसानों की कृषि योग्य जमीन एनएच- 27 के निर्माण में अधिगृहीत की गयी थी इसके बाद उक्त एक्सप्रेस वे का निर्माण सरकार द्वारा किया गया था जिसका उदघाटन प्रधानमंत्री के द्वारा किया जा चुका है। ग्रामीणों ने बताया कि निर्माण कार्य के दौरान किसानों के खेत में मौरम, जेसीबी डस्ट डालकर स्टाक किया गया था जो अभी तक पड़ी हुई है।जिसकी बजह से फसल बुवाई का काम नहीं हो सका है।जिससे हम लोगों को आर्थिक नुकसान भी हुआ है।किसानों ने जिलाधिकारी से नुकसान का मुआवजा दिलवाये जाने की मांग उठाई है#

रिपोर्टर- गोविन्द सिंह दाऊ- खोज जारी है.24×7 न्यूज चैनल/ हिन्दी दैनिक समाचार पत्र की खास रिपोर्ट...

No comments