Breaking News

#उरई: जालौन- पति, ससुर और ससुरालीजनों से परेशान पीड़ित महिला ने डीएम से लगाई न्याय की गुहार#

#उरई: जालौन- पति, ससुर और ससुरालीजनों से परेशान पीड़ित महिला ने डीएम से लगाई न्याय की गुहार#

#उरई: जालौन- कोतवाली क्षेत्र के ग्राम बड़ेरा निवासी पुष्पा देवी पत्नी प्रमोद पाल ने जिलाधिकारी को शिकायती पत्र देते हुए बताया कि उसके एक पुत्र व पुत्री है दोनों नाबालिग है। उसका पति शराबी किस्म का है जिसकी बजह से उसका और बच्चों का भरणपोषण उसका अजिया ससुर लीलाधर करता है।जिसके नाम जमीन दर्ज है जिसने मौखिक रूप से परिवारिक बंटवारा कर रखा जिसके नाम की तीन बीघा जमीन मिली है।महिला का आरोप उसके हिस्से की जमीन प्लाटिंग में आ गयी है जिसको प्रार्थनी का ससुर प्लाटिंग कर बेचने का काम कर रहा है।जिसके एवज में प्रार्थनी के पति प्रमोद को दस-बीस हजार रुपये दे देता है।जिसको उसका पति शराब के नशे में बरामद कर देता है। पीड़ित महिला का आरोप है कि उसका पति शराब के नशे में उसकी और बच्चों के साथ मारपीट करता है।पीड़ित महिला का आरोप है जब वह घर का खर्च और बच्चों की पढ़ाई के लिए पैसा मांगती है तो उसका ससुर व पति आदि लोग मिलकर मारपीट व तलाक देने की धमकियां देते रहते है।जिसकी बजह से प्रार्थनी बच्चों सहित सड़कों पर भींख मांगने के लिए मजबूर है।पीड़ित महिला ने जिलाधिकारी को शिकायती पत्र देते हुए न्याय की गुहार लगाई है#

रिपोर्टर- गोविन्द सिंह दाऊ- खोज जारी है.24×7 न्यूज चैनल/ हिन्दी दैनिक समाचार पत्र की खास रिपोर्ट...

No comments