#लखनऊ:- अमीनाबाद: लखनऊ- में अत्यधिक जर्जर भवन नगर निगम की भारी लापरवाही से सैकड़ों लोगों की जान जा सकती हैं#
#लखनऊ:- अमीनाबाद: लखनऊ- में अत्यधिक जर्जर भवन नगर निगम की भारी लापरवाही से सैकड़ों लोगों की जान जा सकती हैं#
#लखनऊ: अमीनाबाद- जर्जर में खड़ बिल्डिंग नगर निगम लखनऊ आला अधिकारी नहीं करते हैं इस बिल्डिंग मालिक के खिलाफ कोई कार्रवाई। नगर निगम के आला अधिकारी है संदेह के घेरे में कहीं अधिकारी भ्रष्टाचार में तो नहीं लिप्त है। यदि ऐसा नहीं तो क्यों नहीं करते हैं इस बिल्डिंग माफिया के खिलाफ कार्रवाई, अमीनाबाद- स्थित मौलवीगंज 163/256 में नजूल जगह पर बना मकान जो की अत्याधिक जर्जर स्थिति में है उस भवन को तुड़वाए जाने के संदर्भ में लखनऊ नगर निगम को 5 बार प्रार्थना पत्र लिखा कर डाक पोस्ट से भेजा गया नगर निगम से मौके की पड़ताल भी की गई किंतु जिनका मकान है। उनसे अधिकारियों ने सटा गुटी की और मामले को दबाने के लिए प्रार्थिनी से कहा के वो भवन ऐसे नहीं टूटेगा उसमे भारी पैसे खर्च होंगे मै प्रशासन एवं नगर निगम के अधिकारियों को कई बार लिख- लिख कर थक चुकी हूं यदि कोई इस बिल्डिंग के गिरने से दुर्घटना एवं मृत होती है तो इसकी पूरी जिम्मेदारी लखनऊ नगर निगम के अधिकारियों की होगी#
रिपोर्टर- सुचेता सोनकर- खोज जारी है.24×7 न्यूज चैनल/ हिन्दी दैनिक समाचार पत्र की खास रिपोर्ट...
No comments