#उरई: जालौन- कांग्रेस कार्यालय में भी मनाई गयी श्रीमती इंदिरा गांधी की जयंती#
#उरई: जालौन- कांग्रेस कार्यालय में भी मनाई गयी श्रीमती इंदिरा गांधी की जयंती#
#उरई: जालौन- पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न आयरन लेडी स्वर्गीय श्रीमती इंदिरा गांधी एवं आजादी की पुरोधा अंग्रेजों के छक्के छुड़ाने वाली वीरांगना महारानी लक्ष्मी बाई की जयंती उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर एवं कांग्रेस कार्यालय में शहीद भवन रामनगर रामनगर उरई में स्वर्गीय श्रीमती इंदिरा गांधी उनके चित्र पर माल्यार्पण कर मनाई गई इस अवसर पर दीपांशु समाधिया जिलाध्यक्ष डॉक्टर रेहान सिद्दीकी शहर अध्यक्ष, अनुज मिश्रा प्रदेश सचिव, अयूब अंसारी वरिष्ठ कांग्रेसी नेता, सीताराम वर्मा, राजकुमार वर्मा, नफीस पठान, शिवनारायण दादी, शिवाकांत दोदोरिया, राजेश बुधौलिया, बाबूखान मंसूरी, हाजी मोहम्मद आला, फैजनुल, बिर्जेश पांडेय, हेमंत कुलश्रेष्ठ, शेर सिंह दोहरे, सुमित सम्राट, मोहित कुमार, कृष्ण कुमार सिंह, नूर मोहम्मद, रामहित, माता प्रसाद, महेश कुसमी, श्रीमती शकुंतला पटेल, आराधना गोस्वामी, बृजलाल कुशवाहा, अशोक सक्सेना, हर्ष वेद राजेश आदि कांग्रेसी उपस्थित रहे#
No comments