#उरई: जालौन- महाकाल एक्सप्रेस के ठहराव को लेकर कांग्रेस ने स्टेशन अधीक्षक को सौपा ज्ञापन, शहर कांंग्रेस कमेटी के महासचिव फैजानुल हक ने साथियों के साथ उठाई मांग#
#उरई: जालौन- महाकाल एक्सप्रेस के ठहराव को लेकर कांग्रेस ने स्टेशन अधीक्षक को सौपा ज्ञापन, शहर कांंग्रेस कमेटी के महासचिव फैजानुल हक ने साथियों के साथ उठाई मांग#
#उरई: जालौन- शहर कांंग्रेस कमेटी के महासचिव मो. फैजानुल हक के नेतृत्व में नफीस पठान, शेरसिंह, लोकेंद्र सिंह, राजेश बुधौलिया, हेमंत कुलश्रेष्ठ, भोला पाल सहित आदि लोगों शहर के रेलवे स्टेशन पर पहुंच कर स्टेशन अधीक्षक को ज्ञापन भेंट करते हुए बताया कि भारत की हिन्दू संस्कृति में वनारस जैसा स्थान बहुत ही महत्वपूर्ण स्थान रखता है जो करोड़ों लोगों की आस्था का केन्द्र है। जिसमें हजारों लोग देश व प्रदेश लोग दर्शन करने आते है। उसी प्रकार हमारे जनपद जालौन के सैकड़ों लोग रोजाना आस्था के साथ इन स्थानों पर जाने की ख्वायस रखते है। उन्होंने बताया कि एक मात्र महाकाल एक्सप्रेस जो कि 20414 उज्जैन- इंदौर से वनारस और 20416 वनारस से उज्जैन सप्ताह में दो दिन उरई रेलवे स्टेशन पर अपडाउन करती है। उन्होंने बताया कि एग्रेड का दर्जा प्राप्त रेलवे स्टेशन उरई जहां पर गाड़ी का प्रतिदिन न रुकना यात्रियों के लिए भारी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। जिसकी बजह से यात्रियों को प्राइवेट वाहनों से सवार होकर झांसी- कानपुर जाना पड़ता है जो बेहद दुभाग्यपूर्ण है जिससे यहां की जनता अपने को ठगा सा महसूस कर रही है।कांंग्रेस पार्टी इस मुद्दे को गंभीरता से लेती है। उन्होंने कहा कि उरई रेलवे स्टेशन एग्रेड का होने की बजह से उक्त ट्रेन ठहराव झांसी- कानपुर के बीच पड़ने वाले उरई रेलवे स्टेशन पर किया जाये जिससे आम यात्रियों की समस्या हल हो सके#
No comments