Breaking News

#हरदोई:- सिक्योरिटी गार्ड की ट्रेन की चपेट में आने से मौत, ओवरटाइम की ड्यूटी बनी मौत की वजह#


#हरदोई:- सिक्योरिटी गार्ड की ट्रेन की चपेट में आने से मौत, ओवरटाइम की ड्यूटी बनी मौत की वजह#

#हरदोई: हरियावां- स्थानीय चीनी मिल से हरदोई रेलवे स्टेशन पर लोड होने वाली शकर- चीनी- की रैक मैं लोडिंग कराते समय अचानक ड्यूटी कर रहे सिक्योरिटी गार्ड की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई गार्ड की मौत की खबर से परिजनों में कोहराम मच गया।जानकारी के अनुसार स्थानीय चीनी मिल की चीनी की लोडिंग का कार्य हरदोई रेलवे स्टेशन पर बने माल्या ऐड में हो रहा था इसी दौरान मिल सुरक्षा व्यवस्था का जिम्मा संभालने वाली सिक्योरिटी एजेंसी प्रहरी के अंतर्गत सिक्योरिटी गार्ड का कार्य करने वाले हिमांशु वर्मा २२ वर्ष पुत्र रूपेंद्र कुमार निवासी मकसूदपुर जनपद लखीमपुर खीरी ड्यूटी लगी हुई थी इस दौरान सोमवार की देर रात ड्यूटी के दौरान ट्रेन की चपेट में आने से हिमांशु की मौत हो गई वहीं सूत्रों की माने तो ओवरटाइम ड्यूटी भी जान गंवाने का जरिया बताया जा रहा है। जानकारी के अनुसार हिमांशु सोमवार सुबह से ड्यूटी स्थानीय चीनी मिल नेकी और शाम से मंगलवार की सुबह तक हरदोई में लगा दी गई थी इसी दौरान आंख झपकने से मौत हो गई सूत्रों की माने तो ओवरटाइम ड्यूटी भी मौत की वजह मानी जा रही है।स्थानीय सिक्योरिटी एजेंसी प्रति गार्ड से रोजाना 12 घंटे ड्यूटी करवाई जाती है ना तो कोई साप्ताहिक मासिक अवकाश दिया जाता है#

No comments