Breaking News

#उरई:- जालौन- सीओ के आश्वासन पर पत्रकारों ने समाप्त किया क्रमिक अनशन#


#उरई:- जालौन- सीओ के आश्वासन पर पत्रकारों ने समाप्त किया क्रमिक अनशन#

#उरई: जालौन- कस्बा कोंच में विगत सप्ताह दो पक्षों के बीच हुई मारपीट की घटना के दौरान समाचार संकलन करने गये पत्रकार अरुण पटेल के खिलाफ बगैर कि जांच के ही फर्जी तरीके से मुकदमा दर्ज कराये जाने से आक्रोशित स्थानीय पत्रकारों ने चंदकुआ चौराहा स्थित रानी लक्ष्मीबाई स्मारक पर बुधवार को क्रमिक अनशन के दूसरे दिन भी डटे रहे।जिला प्रेस क्लब कोंच तहसील इकाई के संरक्षक मंडल के सदस्य पुरुषोत्तम दास रिछारिया की अध्यक्षता में आज बुधवार की सुबह 10 बजे से अनशन शुरू हो गया।वहीं क्षेत्राधिकारी के प्रतिनिधि के तौर पर अनशन पर पहुंचे अतिरिक्त निरीक्षक वीरेन्द्र सिंह के द्वारा दिए गये आश्वासन पर पत्रकारों ने फिलहाल अपना अनशन स्थगित कर दिया। जिला प्रेस क्लब तहसील इकाई कोंच के बैनर तले स्थानीय पत्रकारों द्वारा चलाये जा रहे क्रमिक अनशन पर बैठे पत्रकारों ने अरुण पटेल को न्याय दिलाये जाने के लिए हुंकार भरी। अनशन पत्र बैठे पत्रकारों ने एफआईआर से अरुण पटेल का नाम हटाये जाने की बात प्रशासन के समक्ष रखी।इस दौरान संरक्षक मंडल के सदस्य रमेश तिवारी, पुरुषोत्तम दास रिछारिया, वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष राजेंद्र यादव, अशफाक खान, मो. अफजल अहमद, जिला सचिव हरिओम याज्ञिक सहित दर्जनों की संख्या में पत्रकार मौजूद रहे#

No comments