#उरई: जालौन- पीड़ित की तहरीर के बाद भी थाना पुलिस ने दर्ज नहीं किया मुकदमा पीड़ित ने एसपी के दरबार में पहुंच कर लगाई न्याय की गुहार#
#उरई: जालौन- पीड़ित की तहरीर के बाद भी थाना पुलिस ने दर्ज नहीं किया मुकदमा पीड़ित ने एसपी के दरबार में पहुंच कर लगाई न्याय की गुहार#
#उरई: जालौन- नदीगांव थाना क्षेत्र के ग्राम कन्हरी में विगत 12 नवम्बर को सूने घर का ताला तोड़कर रंजिश के चलते परिजनों ने लाखों रूपये की चोरी कर डाली। 20 नवम्बर को जब पीड़ित गुजरात से वापस लौट कर गांव आया तो देखा कि घर ताला टूटा पड़ा था तथा भी बिखरा पड़ा था। जिसकी लिखित तहरीर पीड़ित ने थाने पहुंच कर देने के बाद भी थाना पुलिस घटना का मुकदमा दर्ज नहीं कर सकी तो आज बुधवार को पीड़ित ने पीड़ित ने एसपी के दरबार में पहुंच कर न्याय की गुहार लगाई है। पुलिस अधीक्षक को शिकायती पत्र देते हुए शिवम कुशवाहा निवासी ग्राम कन्हरी थाना नदीगांव ने बताया कि उसके पिता ने अपने जीवनकाल में कोंच- नदीगांव रोड पर एककिता मकान का वसीयतनामा उसके हक में 13 दिसंबर 2021 को पंजीकृत की थी। उनकी मृत्यु के पश्चात वसीयत के आधार पर प्रार्थी का नाम राजस्व अभिलेखों में दर्ज भी हो गया।जिसकी बजह से उसका बड़ा भाई रजनीश रंजिश मानने लगा।आरोप है कि उसके बड़े भाई रजनीश ने कई बार उसके व उसकी मां के साथ मारपीट की जिसकी लिखित सूचना भी नदीगांव थाना पुलिस को दी गयी इसके बाद भी थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज नहीं किया जिसकी बजह से उसके बड़े भाई के हौसले बुलंद हो गये। पीड़ित ने बताया कि वह परिवार के साथ पानी-पूड़ी का धंधा करने के लिए गुजरात के बड़ोदरा में मकान का ताला लगा कर चला गया जिसका फायदा उठाते हुए उसके बड़े भाई ने दो बार मकान की चोरी कर डाली।पीड़ित का आरोप है 7 नवम्बर को परिवार के साथ मकान का ताला लगाकर गुजरात चला गया जिसका फायदा उठाते हुए 12 नवम्बर को उसके बड़े भाई ने मकान का ताला तोड़कर मकान के अंदर रखें एक लाख रुपये के जेबरात, 15 हजार रुपये नगद तथा तीन बोरी सरसों की चोरी कर ले गये। पीड़ित ने बताया कि इतनी बड़ी चोरी की घटना की लिखित तहरीर देने के बाद भी थाना पुलिस आरोपी के खिलाफ मुकदमा तक दर्ज नहीं किया। पीड़ित ने एसपी से न्याय की गुहार लगाते हुए आरोपी भाई के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की मांग उठाई है#
रिपोर्टर- गोविन्द सिंह दाऊ- खोज जारी है.24×7 न्यूज चैनल/ हिन्दी दैनिक समाचार पत्र की खास रिपोर्ट...
No comments