#उरई: जालौन- भाकपा माले के बैनर तले महेवा के किसानों ने सिटी मजिस्ट्रेट को सौपा ज्ञापन#
#उरई: जालौन- भाकपा माले के बैनर तले महेवा के किसानों ने सिटी मजिस्ट्रेट को सौपा ज्ञापन#
#उरई: जालौन- ग्राम महेवा के किसानों ग्रामीणों ने अन्ना पशुओं से परेशान होकर कलेक्ट्रेट पहुंचकर ऑल इंडिया सेंट्रल काउंसिल आफ ट्रेड यूनियंस एक्टू के राष्ट्रीय पार्षद प्रांतीय उपाध्यक्ष का. राम सिंह चौधरी अखिल भारतीय किसान महासभा के प्रांतीय नेता जिलाध्यक्ष कामरेड शिव वीर सिंह के नेतृत्व में दर्जनों लोगों ने ग्राम प्रधान गढ़गवां राजू सिंह के खिलाफ एक पत्र सिटी मजिस्ट्रे उरई के माध्यम से जिलाधिकार चांदनी सिंह को ज्ञापन के रूप में सौंपा जिसमें कहा गया कि पिछले 15 वर्षों से किसान कभी सूखा कभी बरसात के कारण परेशान है ऊपर से अन्ना जानवर गाय खेतों को खड़ी फसलों को चट कर जा रही हैं सरकार ने कटीले तारों पर प्रतिबंध लगा दिया है किसान दिन-रात खेतों पर पड़े रहकर रखवाली के लिए मजबूर है इन्हीं संदर्भों को लेकर जब ग्राम प्रधान से बात की गई तो उसने उल्टा डांट फटकार कर लोगों को से कहा कि मैं इसमें कुछ नहीं कर सकता मेरे पास कोई इस प्रकार का बजट नहीं है कि मैं गौशाला खुलवा कर उनको चारा पानी खिलाओ तुम लोगों को जो दिखाई दे वह करिएगा इन्हीं शिकायतों को लेकर यह पत्र सौंपा गया पत्र में जानवरों से निजात दिलवाने अन्ना जानवरों के लिए व्यवस्था करवाने और प्रधान द्वारा की गई अभद्रता की शीघ्र जांच करवाने के लिए कहा गया है ऐसे नाकारा ग्राम प्रधान के खिलाफ शीघ्र कार्रवाई की मांग की गई है पता लगा कि मनरेगा का पैसा भी ग्रामीणों को नहीं मिल पा रहा है ना ही मनरेगा में ग्राम गढ़गवा प्रधान पैसा बटवा रहा है इस प्रधान की दबंगई से तमाम किसान मजदूर सभी परेशान हैं ज्ञापन देने वालों में प्रमुख रूप से श्रीकांत सिंह, बाल सिंह, राजवीर सिंह, शिवगोपाल, राजू, रोहित, तेज प्रताप सिंह, रामजी सिंह, पिंकू सिंह, हनी सिंह, रघुवर सिंह,भूप सिंह इत्यादि दर्जन लोग उपस्थित रहे#
रिपोर्टर- गोविन्द सिंह दाऊ- खोज जारी है.24×7 न्यूज चैनल/ हिन्दी दैनिक समाचार पत्र की खास रिपोर्ट...
No comments