Breaking News

#हरदोई:- हरियावां- शांति भंग में 10 लोगों पर हुई कार्यवाही#


 #हरदोई:- हरियावां- शांति भंग में 10 लोगों पर हुई कार्यवाही#

#हरदोई: हरियावां- थाना क्षेत्र के विभिन्न गाँवों में जमीनी विवाद सहित अन्य मामले को लेकर मारपीट और झगड़े पर अमादा कुल 10 लोगों को हरियावां पुलिस ने मौके से गिरफ्तार कर शांतिभंग की धारा 151 में चालान कर दिया। थानाध्यक्ष कौशल किशोर यादव ने बताया अलग-अलग गांव से 10 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। ये लोग आपस में लड़ाई झगड़ा व मारपीट पर अमादा थे। जानकारी होने पर तत्काल मौके पर पहुँची पुलिस ने सभी को गिरफ्तार कर थाने लायी और पूछताछ में जमीनी तथा शराब पीने को लेकर हुए विवाद के कारण झगड़ा होने की बात कबूल की। पुलिस ने सभी दस लोगों के विरूद्ध शांतिभंग की धारा 151,के तहत कार्यावाई करते हुए सक्षम न्यायालय भेजा गया#

No comments