#हरदोई:- हरियावां- पाक्सो एक्ट का वांछित आरोपी गिरफ्तार#
#हरदोई:- हरियावां- पाक्सो एक्ट का वांछित आरोपी गिरफ्तार#
#हरदोई: हरियावां- पुलिस ने पाक्सो एक्ट सहित अन्य धाराओं में वांछित चल रहे एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर भेजा जेल#
#पुलिस अधीक्षक हरदोई राजेश द्विवेदी के द्वारा जनपद में चलाये जा रहे अपराध नियंत्रण व अपराधियों की गिरफ्तारी अभियान के अन्तर्गत हरियावां पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर पोक्सो एक्ट के वांछित आरोपी ज़ीशान पुत्र इरफान निवासी ग्राम नेदुरा थाना हरियावां को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया#

No comments