#उरई:- जालौन- सपा से बार्ड-25 तिलकनगर से प्रवलदावेदारी ठोकी आबीदा खतून पत्नी मुन्ना अंसारी ने#
#उरई:- जालौन- सपा से बार्ड-25 तिलकनगर से प्रवलदावेदारी ठोकी आबीदा खतून पत्नी मुन्ना अंसारी ने#
#उरई: जालौन- नगर पालिका परिषद उरई के बार्ड नम्बर-बार्ड-25 तिलकनगर, शिवपुरी से सपा के पूर्व प्रत्याशी मुन्ना अंसारी की पत्नी आबीदा खातून ने प्रवलदावेदारी ठोक दी है#
#सपा के वरिष्ठ युवा नेता मुन्ना अंसारी का कहना है कि बार्ड की जनता ने एक बार सेवा करने का मौका दिया तो क्षेत्र का विकास कराने में पीछें नहीं रहेंगे। उन्होंने यह भी बार्ड के लोगों को भरोसा दिलाया कि अगर मौका मिलता है तो बार्ड लोगों के साथ सेवक बन कर उनकी हर समस्याओं सुलझाने के लिए हर समय आगे रहेंगे#
रिपोर्टर: गोविन्द सिंह दाऊ- खोज जारी है.24×7 न्यूज चैनल/ हिन्दी दैनिक समाचार पत्र की खास रिपोर्ट...

No comments