#उरई:- जालौन- राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के अंतर्गत आश्रय गृह शेल्टर हाउस का औचक निरीक्षण किया डीएम चांदनी सिंह नेबी, ती रात बस स्टैंड रेलवे स्टेशन पर कंबल वितरण कर प्रमुख जगहों पर अलाव की व्यवस्था भी देखी डीएम ने#
#उरई:- जालौन- राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के अंतर्गत आश्रय गृह शेल्टर हाउस का औचक निरीक्षण किया डीएम चांदनी सिंह नेबी, ती रात बस स्टैंड रेलवे स्टेशन पर कंबल वितरण कर प्रमुख जगहों पर अलाव की व्यवस्था भी देखी डीएम ने#
#उरई: जालौन- जिलाधिकारी चाँदनी सिंह ने कल देर रात राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के अंतर्गत आश्रय गृह शेल्टर हाउस का औचक निरीक्षण किया साथ ही बस स्टैंड रेलवे स्टेशन पर कंबल वितरण कर प्रमुख जगहों पर अलाव की व्यवस्था भी देखी। जिलाधिकारी ने संचालित राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के तहत निर्मित आश्रय गृह शेल्टर हाउस निरीक्षण के दौरान निर्देशित किया कि लोगों के ठहरने, भोजन व साफ-सफाई की व्यवस्था सुनिश्चित रहे। उन्होंने यह भी कहा कि पर्याप्त अलाव की व्यवस्था भी रहे यहां पर ठहरने वाले व्यक्तियों को किसी भी प्रकार की असुविधा न होने पाए। उसके बाद जिलाधिकारी ने कोंच व रेलवे स्टेशन व बस स्टैंड पहुंचकर जरूरतमंदों को कंबल वितरण किए। उन्होंने फुटपाथ पर सो रहे गरीब निराश्रित एवं जरूरत मंदों के बीच स्वयं कंबल वितरण किए साथ ही उन्होंने रेन बसेरे में रहने को कहा उप जिला अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि ऐसे सभी स्थानों को चिन्हित करें यहां पर निराश्रित व्यक्ति खुले आसमान के नीचे सो रहे हैं उन्हें रैन बसेरे में भेजा जाए। साथ ही प्रमुख स्थानों पर पर पर्याप्त अलाव की व्यवस्था रहे इसमें किसी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए#
रिपोर्टर: गोविन्द सिंह दाऊ- खोज जारी है.24×7 न्यूज चैनल/ हिन्दी दैनिक समाचार पत्र की खास रिपोर्ट...


No comments