Breaking News

#उरई:- जालौन- सपा मुखिया एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का जनपद आगमन 27 को, दिवंगत सपा नेता सुरेन्द्र मौखरी के परिवार को शोकसंवेदना देने पहुंचेंगे विजय विक्रम रिसोर्ट, शहीद भगतसिंह चौराहा स्थित दीपराज गुर्जर के आवास पर पहुंचेंगे सपा मुखिया अखिलेश यादव#

#उरई:- जालौन- सपा मुखिया एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का जनपद आगमन 27 को, दिवंगत सपा नेता सुरेन्द्र मौखरी के परिवार को शोकसंवेदना देने पहुंचेंगे विजय विक्रम रिसोर्ट, शहीद भगतसिंह चौराहा स्थित दीपराज गुर्जर के आवास पर पहुंचेंगे सपा मुखिया अखिलेश यादव#

#उरई: जालौन- समाजवादी पार्टी के मुखिया एवं प्रदेश सरकार के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव 27 दिसम्बर मंगलवार को झांसी से कारों के काफिलें के साथ रवाना होगें जो 11.30 बजे राठ स्थित विजय विक्रम रिसोर्ट पर पहुंचेंगे जहां वह सपा के युवा एवं पूर्व जिला पंचायत सदस्य दिवंगत सुरेंद्र यादव मौखरी के परिजनों से मुलाकात कर उन्हें शोकसंवेदना ब्यक्त करेंगे#

#उक्त बात की जानकारी समाजवादी पार्टी मुखिया एवं प्रदेश सरकार के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के निजी सचिव गंगाराम ने जारी परिपत्र के माध्यम से बताया कि सपा मुखिया अखिलेश यादव दिवंगत सपा नेता सुरेंद्र मौखरी के दुखी परिजनों से मुलाकात करने के बाद 12.15 बजे शहर के राठरोड़ होते हुए शहर के शहीद भगतसिंह चौराहा स्थित गुर्जर कम्पलैक्स सपा नेता दीपराज गुर्जर के आवास पर पहुंचेंगे तथा 2.45 बजे सैफई जिला इटावा के लिए कार द्वारा रवाना होगें#

रिपोर्टर: गोविन्द सिंह दाऊ- खोज जारी है.24×7 न्यूज चैनल/ हिन्दी दैनिक समाचार पत्र की खास रिपोर्ट...

No comments