#उरई:- जालौन- सड़क, बिजली, नाली आदि की समस्या को लेकर भाकपा माले ने कोंच में किया प्रर्दशन, एसडीएम को सौपा समस्याओं से सम्बंधित ज्ञापन#
#उरई:- जालौन- सड़क, बिजली, नाली आदि की समस्या को लेकर भाकपा माले ने कोंच में किया प्रर्दशन, एसडीएम को सौपा समस्याओं से सम्बंधित ज्ञापन#
#उरई: जालौन- भाकपा माले के बैनर तले नौजवानों की कुर्बानी की ऐतिहासिक धरती कोच सरजमी से आज बिजली पानी सड़क नाली नलमहंगाई बेरोजगारी भ्रष्टाचार के खिलाफ ऑल इंडिया सेंट्रल काउंसिल आफ ट्रेड यूनियंस एक्टू राष्ट्रीय पार्षद प्रांतीय उपाध्यक्ष कॉमरेड राम सिंह चौधरी अखिल भारतीय किसान महासभा के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य भाकपा माले जिला सचिव कामरेड राजीव कुशवाहा एक्टू के प्रांतीय नेता कॉमरेड हरिशंकर नौजवान नेता कामरेड भा का पा नेता कॉमरेड भूपेंद्र सिरोठिया की अगुवाई में जवाहर नगर पूर्वी की जनता के साथ कांच की सड़कों पर एक प्रदर्शन किया गया प्रदर्शन एसडीएम महोदय कौंच के यहां पहुंचकर सभा में परिवर्तित हो गया सभा को संबोधित करते हुए एक्टू के प्रांतीय उपाध्यक्ष कामरेड राम सिंह चौधरी ने कहा कि यह कोच की ऐतिहासिक सरजमी से पुलिसिया कहर की जुल्म ओ सितम के खिलाफ कुर्बानी देने वाले सुरेंद्र महेंद्र की ऐतिहासिक धरती को सबसे पहले मैं लाल सलाम करता हूं साथियों आज कोच जवाहर नगर पूर्वी की जनता पिछले 15 वर्षों से नारकीय जीवन जीने को मजबूर है तमाम नेता यहां पर हुए पर जवाहर नगर पूर्वी की जनता आज कीचड़ और बिना सड़क के अपना जीवन व्यतीत कर रही है वहां बड़े हुए बिजली के बिलों ने जनता को बेबसी में डाल दिया है वहां नानाली है ना सड़क है कूड़े कचरे का अंबार लगा हुआ जगह-जगह पानी का भराव है पानी के निकास की कोई व्यवस्था नहीं है इन्हीं सवालों को लेकर पिछले दौर में अभी 2 दिन पहले प्रशासन का ध्यान आकर्षित किया गया था आज राज्यपाल महोदय को हम लोग इस समस्या के लिए अवगत कराने के बाद यहां एसडीएम महोदय के दरबार में आए हैं आज हम चेतावनी देने आए हैं कि अगर समस्याओं का निदान नहीं किया गया तो अगले आने वाले दिनों में जिलाधिकारी कार्यालय पर धरना किया जाएगा एक तरफ यह आलम है दूसरी तरफ महंगाई बेरोजगारी भ्रष्टाचार चरम पर है पूरे प्रदेश में विकास के नाम पर गड्ढा मुक्त के नाम पर जगह-जगह गड्ढे युक्त सड़कें के हो गई हैं उन गड्ढों सड़कों पर जानवरों की भरमार है जिससे एक्सीडेंट की तादाद बढ़ गई है हाईवेयस के नाम पर नगरों में गांव में सड़कें टूटी पड़ी है नाली नहीं है ना ही पानी का निकास है सफाई अभियान के नाम पर जगह-जगह कूड़े कचरे की भरमार है ताल तलैया के कारण पूरा मच्छरों की भरमार है कोच हो या जालौन हो या उरई हो या माधवगढ़ हो या कालपी हो जिले में चौतरफा गंदगी का अंबार लगा ह नगरपालिका का आलम बुरा है सफाई कर्मचारियों की खाली जगह पर भर्ती पड़ी हुई हैं लेकिन भर्तियां नहीं की जा रही है बहुत ही कम सफाई कर्मचारी एक मोहल्ले में एक एक दो दो रहते हैं जिन पर भी शोषण की तलवार लटकती रहती है प्रशासन शासन वही पुरानी व्यवस्था में है जबकि एक तरफ भाजपा सरकार डिजिटल इंडिया चमकदार इंडिया मेक इन इंडिया की बात करती हैं गरीबों की बस्तियों उजाड़ने के नाम पर बुलडोजर राज चल रहा है अमीरों ने बड़े-बड़े कब्जे कर रखे हैं उन्होंने सड़कों के आसपास बड़े-बड़े होटल बड़े-बड़े गेस्ट हाउस बना रखे हैं तू गरीबों पर यह बुलडोजर राज है गरीबों पर कहर बनकर टूट रहा है और अमीरों को राहत दे रहे हैं यह अदानी अंबानी की सरकार आज नोटबंदी जीएसटी से लेकर लॉकडाउन और करो ना के नाम पर जनता के शोषण और लूट का पर्याय बन गई है फिर क्रोना की बातचीत करके फिर लगदा लगदा यह सरकार खिलने की फिराक में है इसके पास कोविड-19 के द्वारा होने वाली महामारी के लिए कोई भी नीति नहीं है केवल लॉकडाउन लगाने से लोगों में भूख और बेरोजगारी का सवाल पैदा हो जाता है लोग जहां लॉकडाउन से नहीं मरते वहां भूख से मरने लगते हैं इसलिए lock-down लगाने के पहले इनके पास कोई नीति नहीं थी जिससे लाखों लाख करोड़ों लोग प्रभावित हुए और यह देश आज भी गर्त में है आओ हम सब मिलकर आज इन सवालों के लिए संघर्ष करें और जब तक कुछ या जालौन जिले के बाशिंदों की सड़कें नाली खरंजा रे ही नहीं उनकी जनसभाओं को हल नहीं किया जाएगा यहां आंदोलन होते रहेंगे आगे अखिल भारतीय किसान महासभा के नेता कामरेड राजीव कुशवाहा ने कहा किशन के नाली ठीक दुरुस्त किया जाए जहां जरूरत है वहां के बाशिंदों के लिए तुरंत सड़क नाली की व्यवस्था की जाए बेरोजगारी महंगाई और भ्रष्टाचार के सवाल पर कुशवाहा जी ने बोलते हुए कहा कि यह सवाल इन सरकारों का बुता नहीं है हल करने का क्योंकि यह अदानी अंबानी की सरकारें हैं यह पूंजीपतियों को लाभ पहुंचाएंगे गरीबों किसानों मजदूरों के लिए इनके पास कोई भी नीतियां नहीं है आगे भाकपा माले नेता कामरेड हरिशंकर अहिरवार ने कहा कि बेरोजगारों के लिए आज उनके पास कोई योजना नहीं है मजदूरों के लिए उनके पास कोई योजना नहीं है सड़कों की बुरी दुर्दशा है जनता से टैक्स लेकर यह जनता की कमाई को हाईवेज और अपनी वाहवाही विज्ञापनों में पानी की तरह बहा रहे ओवैसी ब्रश सरकार को उखाड़ फेंकने का वक्त आ गया प्रदर्शन सभा में प्रमुख रूप से नौजवान नेता मदन सिरोठिया अरुण कुमार राघवेंद्र सिंह राजावत पर्वत सिंह कुशवाहा ओम नारायण राठौर शिवा राठौर साहिल मंसूरी सुधांशु संगम राठौर देवेंद्र कुमार यादव कृष्णकांत आशीष कुमार श्री राम नूर खान आर्यन रशीद मंसूरी प्रांशु राठौर अजय कुशवाहा आशीष प्रजापति आशीष पटेल श्रीराम निरंजन आदिल लाल सिंह अनिल कुमार मनोज परिहार प्रमोद राठौर मनोज राठौर अतुल कुमार देवानंद राठौर सोनू राठौर सलीम साईं अतुल नायक शाहरुख मंसूरी नरेश राठौर धड़कू राठौर विक्रम राठौर आदि उपस्थित रहे#
रिपोर्टर: गोविन्द सिंह दाऊ- खोज जारी है.24×7 न्यूज चैनल/ हिन्दी दैनिक समाचार पत्र की खास रिपोर्ट...

No comments