#हरदोई:- बेनीगंज- यहाँ सड़क में गढ्ढे नहीं, गडढों में सड़क है साहब, 30 नवंबर तक गड्ढा मुक्त फरमान हुआ फेल#
#हरदोई: बेनीगंज- दशकों से जिम्मेदारों की उदासीनता के चलते बघौली-प्रताप नगर सड़क मार्ग अपनी बदहाली पर आंसू बहा रहा है। शासन-प्रशासन के नुमाइंदों द्वारा किया गया वादा साफ तौर पर फेल हो गया। सैकड़ों गांवों के लोगों की उम्मीदें भी टूट चुकी हैं।पीडब्ल्यूडी के विभिन्न खंडों को करीब 7 करोड़ रुपए के बजट की मांग के सापेक्ष शत-प्रतिशत बजट मिल चुका है। लोक निर्माण विभाग के नोडल अधिशासी अभियंता शरद मिश्र के अनुसार गढ्ढा मुक्त कार्य प्रगति 95 फ़ीसदी तक पहुंच गई है। कुछ सड़के बची हैं जिसको एक-दो दिन में गड्ढा मुक्त कर दिया जाएगा। पर 3 जिलों को जोड़ने वाली सड़क कन्नौज हरदोई व सीतापुर जोड़ने वाले सड़क मार्ग पर बघौली-प्रताप नगर मुख्य चौराहा आता है। जिसके निर्माण की समस्या आज भी जस की तस है। सरकारी नुमाइंदों के बताए अनुसार इस सड़क मार्ग की स्वीकृति शासन स्तर पर नहीं हो सकी है हालांकि जिले का पीडब्ल्यूडी विभाग इस मार्ग का 7 मीटर चौड़ा एस्टीमेट बनाकर शासन स्तर पर अप्रूवल हेतु भेजा जा चुका है।इसके चौड़ीकरण के चक्कर में गड्ढे भी नहीं पट पाए हैं। कांवरियों का जत्था, 84 कोसीय परिक्रमा में परिक्रमार्थी, अमावस्या में नैमिषारण्य जाने वाले श्रद्धालुओं का आवागमन इसी मार्ग से होता है। प्रताप नगर से बघौली तक 15 किलोमीटर मार्ग बेहद जर्जर है।जिस पर रोज हजारों की संख्या मे वाहनों का आवागमन होता है। प्रतिदिन आने जाने वाले लोगों को बड़ी समस्याओं का सामना करना पड़ता है।इस समस्या को मीडिया द्वारा कई बार उठाया गया लेकिन अभी तक इस पर कोई कार्य शुरू नहीं हो पाया लोकसभा मिश्रिख पूर्व सांसद अंजू बाला द्वारा कई माह पूर्व में ट्वीट के माध्यम से बताया गया था कि कन्नौज मटियामऊ माधोगंज बघौली प्रतापनगर मिश्रिख सीतापुर नई 4 लेन मार्ग की योजना तैयार हो गयी है इस सम्बन्ध में सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी से मुलाक़ात कर प्रेषित प्रस्ताव पर संस्तुति की गयी थी पर आज भी समस्या जस की तस बनी हुई है#
रिपोर्टर- रामप्रकाश त्रिपाठी- खोज जारी है.24×7 न्यूज चैनल/ हिन्दी दैनिक समाचार पत्र की खास रिपोर्ट...


No comments