#हरदोई:- टड़ियावां- ज़मीन हड़पने के उद्देश्य से पीड़ितों पर दर्ज कराया फर्जी मुकदमा#
#हरदोई:- टड़ियावां- ज़मीन हड़पने के उद्देश्य से पीड़ितों पर दर्ज कराया फर्जी मुकदमा#
#हरदोई: टड़ियावां- कस्बा टड़ियावां निवासी गीता पत्नी स्व0 श्रवण व उमा देवी पत्नी स्व० उमाशंकर, माहेश्वरी पत्नी स्व० राम गोपाल के परिजनों पर गांव के ही लोगों ने जमीन हड़पने की नीयत से फर्जी मुकदमा दर्ज करवा दिया। जानकारी के अनुसार विगत 04 सितंबर को किरन पत्नी रामेंद्र व रामेंद्र पुत्र श्रीराम निवासी बघराई थाना सांडी व विजय कुमार उर्फ गुड्डू,अमन व विशाल पुत्र विजय कुमार निवासी ग्राम टड़ियावां पीड़ित व उसके परिवार के अन्य लोगों के हिस्से की जमीन में जबरन मकान निर्माण कार्य करा रहे थे। जिसमें पीड़िता गीता देवी व उमा देवी,माहेश्वरी ने निर्माण करने से उक्त आरोपियों को मना किया था।आरोपियों द्वारा पीड़िता व उसके परिजनों पर जानलेवा हमला किया गया था,जिसमें पीड़िता गीता देवी चाकू लगने से घायल हो गई थी।स्थानीय पुलिस ने घटना की जांच कर घायल का डाक्टरी परीक्षण कराते हुए आरोपियों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज की थी।जिसके बाद दूसरे पक्ष द्वारा 156/ (3) के तहत न्यायालय में वाद दायर किया गया। कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने सम्बन्धित कर विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज की। उक्त मामले में पीड़िता गीता देवी ने बताया कि उसके द्वारा पुस्तैनी जमीन को लेकर मामला न्यायालय में विचाराधीन है।विपक्षी ने पहले ही विजय कुमार उर्फ गुड्डू को मकान बनवा दिया है।उक्त जमीन में विपक्षी किरन व अन्य पीड़िता व अन्य परिवार के लोगो का हिस्सा हड़पना चाहते हैं उसी उद्देश्य से विपक्षी गण पीड़िता व उसके परिजनों पर फर्जी मुकदमा दर्ज करा रहे हैं#
रिपोर्टर- रामप्रकाश त्रिपाठी- खोज जारी है.24×7 न्यूज चैनल/ हिन्दी दैनिक समाचार पत्र की खास रिपोर्ट...

No comments