Breaking News

#लखनऊ:- जानलेवा बीमारियों और संक्रमण से बचाता है टीकाकरण: मुख्य चिकित्सा अधिकारी, टीकाकरण और हाथ धोने के बारे में भी किया जाएगा जागरूक- ग्रुप एम ने लॉन्च किया- सफल शुरुआत- कार्यक्रम 31 नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों के 392 शहरी मलिन बस्तियों में चलेगा जागरुकता कार्यक्रम#


#लखनऊ:- जानलेवा बीमारियों और संक्रमण से बचाता है टीकाकरण: मुख्य चिकित्सा अधिकारी, टीकाकरण  और हाथ धोने के बारे में भी किया जाएगा जागरूक- ग्रुप एम ने लॉन्च किया- सफल शुरुआत- कार्यक्रम 31 नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों के 392 शहरी मलिन बस्तियों में चलेगा जागरुकता कार्यक्रम#
 

#लखनऊ:- जानलेवा बीमारियों और संक्रमण से बचाता है टीकाकरण/ मुख्य चिकित्सा अधिकारी/ टीकाकरण  और हाथ धोने के बारे में भी किया जाएगा जागरूक- ग्रुप एम ने लॉन्च किया- सफल शुरुआत- कार्यक्रम 31 नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों के 392 शहरी मलिन बस्तियों में चलेगा जागरुकता कार्यक्रम#

#लखनऊ: 2 दिसंबर 2022 स्वास्थ्य विभाग के तत्वावधान में स्वयं सेवी संस्था ग्रुप एम ने शुक्रवार को मुख्य चिकित्सा अधिकारी सभागार में “सफल शुरुआत, कार्यक्रम लॉन्च किया, यह कार्यक्रम संयुक्त रूप से गावी- द वैक्सीन एलायन्स संस्था और हिंदुस्तान यूनीलीवर- लाइफब्वाय द्वारा प्रायोजित है। सफल शुरुआत, कार्यक्रम बच्चों में साबुन से हाथ धोने की आदत को बढ़ावा देने व दो साल तक के बच्चों के माता पिता को टीकाकरण के  प्रति जागरूकता के  लिए लॉन्च किया गया है। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. मनोज अग्रवाल ने कहा कि हर माता पिता चाहते हैं कि उनका बच्चा स्वस्थ रहे। इसके लिए अभिभावकों को यह बताना बहुत जरूरी है कि बच्चों को संक्रमण, 12 जानलेवा बीमरियों एवं कुपोषण से बचाने के लिए टीकाकरण  जरूर कराएं। यह लोगों को निःशुल्क मुहैया कराया जाता है। इसके साथ ही हाथ धोने की आदत संक्रमण और कुपोषण  से बच्चों को बचाती है। साथ ही अगर बच्चे में हाथ धोने की आदत विकसित हो जाए तो बच्चें को डायरिया और निमोनिया जैसी बीमारियों से भीबचा जा सकता है।कोरोना जैसी संक्रामक बीमारी से बचाव के लिए भी हाथ धोने पर जोर दिया जाता है। ग्रुप एम के रीजनल कोऑर्डिनेटर शशिकांत ने बताया कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य दो साल तक के बच्चों के माता पिता को टीकाकरण और हाथ धोने के बारे में जागरूक करना है। सफल शुरुआत कार्यक्रम 31 नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों के अंतर्गत आने वाले 392 शहरी मलिन बस्तियों में चलाया जाएगा। यह कार्यक्रम लखनऊ सहित हमीरपुर, प्रतापगढ़, भदोही, कानपुर नगर, फतेहपुर और रायबरेली में चलाया जा रहा है। इस मौके पर लोगों को टीकाकरण और हाथ धोने के बारे में जागरूक करने के लिए प्रचार प्रसार सामग्री जैसे वीडियो ,पेंपलेट आदि का उद्घाटन मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने किया। इस मौके पर अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा.ए.पी.सिंह, उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. निशांत निर्वाण, डा. सोमनाथ, जिला स्वास्थ्य शिक्षा एवं सूचना अधिकारी योगेश रघुवंशी, जिला कार्यक्रम प्रबंधक सतीश यादव, डीसीपीएम विष्णु प्रताप, शहरी स्वास्थ्य समन्वयक शशि और संजय, अन्य स्वास्थ्य अधिकारी , कर्मचारी एवं ग्रुप एम के प्रतिनिधि सौरभ दीक्षित एवं निधि पांडे व अन्य सदस्य उपस्थित रहे#

रिपोर्टर- सुचेता सोनकर- खोज जारी है.24×7 न्यूज चैनल/ हिन्दी दैनिक समाचार पत्र की खास रिपोर्ट...

No comments