Breaking News

#हरदोई:- ग्राम जतुली मजरा मरई,वि०ख० हरियावां, हरदोई में गाटा संख्या 354 व 339 चरागाह लगभग 6 हेक्टेयर पर प्रतिवर्ष 30 से 40 लाख का गन्ना होता है मिल बांट कर तहसील कर्मी भर रहे अपनी तिजोरी ₹1 भी नहीं जमा होता सरकारी खाते में लगभग 30 साल से चल रहा यह खेल#


#हरदोई:- ग्राम जतुली मजरा मरई,वि०ख० हरियावां, हरदोई में गाटा संख्या 354 व 339 चरागाह लगभग 6 हेक्टेयर पर प्रतिवर्ष 30 से 40 लाख का गन्ना होता है मिल बांट कर तहसील कर्मी भर रहे अपनी तिजोरी ₹1 भी नहीं जमा होता सरकारी खाते में लगभग 30 साल से चल रहा यह खेल#

#हरदोई: ग्राम जतुली मजरा मरई,वि०ख० हरियावां, हरदोई में गाटा संख्या 354 व 339 चरागाह लगभग 6 हेक्टेयर पर प्रतिवर्ष 30 से 40 लाख का गन्ना होता है मिल बांट कर तहसील कर्मी भर रहे अपनी तिजोरी ₹1 भी नहीं जमा होता सरकारी खाते में लगभग 30 साल से चल रहा यह खेल/ गन्ना ग्राम उतरा थाना हरियावां तहसील व जिला हरदोई के रवि राठौर पुत्र शिशुपाल व मिश्री पुत्र रामचरन ,देशराज पुत्र रत्ता, गुड्डू पुत्र जसा, मनोज पुत्र बाबू, कलक्टर पुत्र रामप्रसाद, रामदयाल पुत्र पियारे  सभी कब्जा कर कर रहे हैं। गन्ने की अवैध फसल सभी कब्जा करने वाले गन्ने की फसलें काट काट कर मौज काट रहे हैं फिर भी प्रशासन मौन क्यों। और इन गुंडा माफियाओं के खिलाफ नहीं करता कार्रवाई। अब देखता हूं खबर चलने के बाद प्रशासन क्या करता है इन गुंडे माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई या यूं ही गुंडे माफिया भूमि कब्जा कर कर मौज मस्ती करते रहेंगे और प्रशासन हाथ पर हाथ धरे सोता रहेगा#

सम्पादक: डीपी सिंह चौहान- खोज जारी है.24×7 न्यूज चैनल/ हिन्दी दैनिक समाचार पत्र की खास रिपोर्ट...

No comments