Breaking News

#मध्यप्रदेश:- थाना कोतवाली सीधी में अपहरण होने का आवेदन देने के बाद भी अभी तक नही हुई कार्यवाही, सोसल मीडिया में वीडियो हो रहा वाइरल, वाइरल वीडियो की मेरे द्वारा नही की जा रही पुष्टि#


#मध्यप्रदेश:- थाना कोतवाली सीधी में अपहरण होने का आवेदन देने के बाद भी अभी तक नही हुई कार्यवाही, सोसल मीडिया में वीडियो हो रहा वाइरल, वाइरल वीडियो की मेरे द्वारा नही की जा रही पुष्टि#

#मध्यप्रदेश: मामला सीधी जिले से थाना कोतवाली सीधी से सामने आया है जहा पर फ़रियादिता प्रतिमा सोनी के द्वारा 28/03/2022 को थाना कोतवाली सीधी में अपहरण, मारपीट करने का आवेदन दिया था लेकिन कोतवाली पुलिस द्वारा कार्यवाही नही की जा रही है ऐसा आरोप वाइरल वीडियो में लगाया जा रहा है#

#जहा पर पीड़ित राजकुमार सोनी ने वीडियो वायरल कर मुख्यमंत्री, रीवा आईजी और सीधी पुलिस अधीक्षक से मदद की गुहार लगाई है उन्होंने कहा मेरे एक भाई का मर्डर हो गया एक भाई किडनैप हो गया था जिसकी शिकायत थाना कोतवाली सीधी, पुलिस अधीक्षक सीधी, आई जी रीवा और मुख्यमंत्री को लिखित आवेदन देकर कार्यवाही हेतु निवेदन किया है लेकिन सीधी पुलिस मदद नही कर रही है अब माफिया मुझे और मेरे परिवार को धमकी दे रहे है हम लोग काफी डरे हुए है घर से निकल नही पा रहे है और पुलिस मदद नही कर रही। जिसके लिए उन्होंने मुख्यमंत्री से निवेदन किये है कि माफियाओ पर कार्यवाही कर मेरी जान बचाई जाय#

खोज जारी है.24×7 न्यूज चैनल/ हिन्दी दैनिक समाचार पत्र की खास रिपोर्ट

No comments