#हरदोई:- लक्ष्य से अधिक 37 पुरुषों ने अपनाई पुरुष नसबंदी#
#हरदोई:- लक्ष्य से अधिक 37 पुरुषों ने अपनाई पुरुष नसबंदी#
हरदोई: जनपद में वित्तीय वर्ष 2022-23 में शासन स्तर से 36 नसबंदी का कार्यभार निर्धारित किया गया है जबकि वित्तीय वर्ष के खत्म होने से पहले ही इस लक्ष्य से अधिक 37 पुरुषोंने नसबंदी की सेवा प्राप्त की है। यह जानकारी मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. राजेश कुमार तिवारी ने दी। उन्होंने कहा कि लक्ष्य से अधिक हरियावा और सुरसा में 11- 11 पुरुषों ने, जिला अस्पताल में 7 पुरुषों ने, बावन और टड़ियावाँ ब्लॉक में 2- 2 पुरुषों ने नसबंदी की सेवा अपनाई है।इस सफलता के लिए उन्होंने स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं के प्रयासों की सराहना की। कहा सभी स्वास्थ्य कर्ता बधाई के पात्र हैं। साथ ही पुरुषों ने भी अपनी जिम्मेदारी को समझा है और वह नसबंदी की सेवा अपनाने के लिए आगे आए हैं।उन्होंने कार्य मे पीछे रह गए केन्द्र प्रभारियों से लक्ष्य को प्राप्त करने का प्रयास करने के लिए कहा।नोडल अधिकारी डा. सुशील ने बताया कि पुरुष नसबंदी महिला नसबंदी की अपेक्षा ज्यादा सुरक्षित होती है। पुरुष नसबंदी कराने पर पुरुष को 3000 रुपये की प्रोत्साहन राशि तथा प्रेरक को 400 रुपये की धनराशि दी जाती है#
रिपोर्टर- अतेंद्र सिंह चौहान- खोज जारी है.24×7 न्यूज चैनल/ हिन्दी दैनिक समाचार पत्र की खास रिपोर्ट...

No comments