#हरदोई:- कैम्प लगाकर पात्रों को लाभान्वित करने के निर्देश#
#हरदोई:- कैम्प लगाकर पात्रों को लाभान्वित करने के निर्देश#
हरदोई: जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में शुक्रवार को पीएम स्वनिधि योजना के संबंध में बैठक हुई। उन्होंने निर्देश दिए कि लक्ष्य के अनुरूप वेंडरों को योजना से लाभान्वित किया जाए, बैंकों से बेहतर समन्वय बनाकर कार्य किया किया जाए। भारत सरकार की इस महत्वपूर्ण योजना में किसी भी प्रकार की लापरवाही न की जाए तथा पात्र वेंडरों की ऋण प्राप्त करने में पूरी सहायता की जाए। उन्होंने अधिशाषी अधिकारी माधौगंज गोपालन को अच्छे कार्य के लिए प्रशस्ति पत्र देने के निर्देश दिए।जिलाधिकारी ने कहा कि प्रत्येक सप्ताह योजना की समीक्षा की जाएगी। सभी नगरीय निकायों में कैम्प लगाकर पात्रों को लाभान्वित किया जाए। उन्होंने कहा कि यह स्ट्रीट वेंडरों के लिए बहुत अच्छी योजना है। योजना में 10 हजार रुपए वापस करने वाले 20 हजार रुपये ऋण ले सकते हैं। 20 हजार समय से वापस कर देने वाले स्ट्रीट वेंडर 50 हजार ऋण पाने हेतु पात्र होंगे। उन्होंने यह यह भी निर्देश दिया कि सभी वेंडरों को क्यूआर कोड दिया जाए। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वंदना त्रिवेदी, पीओ डूडा संगीता सिंह, समस्त अधिशासी अधिकारी आदि मौजूद रहे#
रिपोर्टर- रामप्रकाश त्रिपाठी- खोज जारी है.24×7 न्यूज चैनल/ हिन्दी दैनिक समाचार पत्र की खास रिपोर्ट...

No comments