Breaking News

#हरदोई:- देश की रक्षा के लिए सरहद पर जाने से पूर्व हुआ स्वागत 5 बच्चों का जीडी में और एक का क्लर्क में हुआ चयन#


#हरदोई:- देश की रक्षा के लिए सरहद पर जाने से पूर्व हुआ स्वागत 5 बच्चों का जीडी में और एक का क्लर्क में हुआ चयन#

#हरदोई: आदर्श डिफेंस एकेडमी एकेडमी संचालक एवं फिजिकल कोच सौरभ पाल ने बताया, कि एकेडमी में तैयारी करने वाले 6 बच्चों का आर्मी में चयन  हुआ, आर्मी में चयन होने वाले सभी युवाओ का एकेडमी में विदाई समारोह किया गया, एकेडमी के संचालक श्री पाल ने बताया कि  सचिन सिंह, वजीम अली, अभय सिंह यादव, शिव सिंह, श्याम मोहन यादव जीडी में और आशित कुमार अग्निहोत्री एसकेटी क्लर्क के लिए चयन हुआ है,  चयनित जवानों को फूल माला पहनाकर एवं मिठाई खिलाकर स्वागत किया गया, इस मौके पर एकेडमी के शिक्षक  कुलदीप, विनीत पाल, विकास, मुकेश यादव, अनुज पाल और रामजी पाल ने इन सभी लोगों ने चयनित जवानों को ढेर सारी बधाई एवं शुभकामनाएं दीं, इस मौके पर मुख्य अतिथि एडवोकेट चंद्रशेखर पाल एवं सेवानिवृत्त रामशंकर कुशवाहा  आर्मी की छोटी- छोटी जानकारिया साथ साझा की,  और ढेर सारी जानकारियां दी#

No comments