Breaking News

#हरदोई:- डायट प्राचार्य ने किया केंद्रों का निरीक्षण#


 #हरदोई:- डायट प्राचार्य ने किया केंद्रों का निरीक्षण#

#हरदोई: डीएलएड द्वितीय सेमेस्टर की  परीक्षाएं 19 दिसम्बर  से चल रही हैं, परीक्षा के लिए जिले में 2 परीक्षा केंद्र आर आर इंटर कॉलेज और श्री बेनी माधव इंटर कॉलेज बनाए गए हैं, डायट प्रवक्ता उमेश चंद्र ने बताया कि   आर आर इंटर कॉलेज में प्रथम पाली में वर्ष 2021 में 588 परीक्षार्थी पंजीकृत हैं, जिनमें 572 उपस्थित 16 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे, वर्ष 2018 में 5 परीक्षार्थी पंजीकृत हैं, जिसमें 1 उपस्थित 4 अनुपस्थित रहे, दूसरी पाली में वर्ष 2021 में 588 पंजीकृत परीक्षार्थियों में 16 अनुपस्थित रहे, वर्ष 2019 में 11 पंजीकृत हैं जिनमें 3 उपस्थित और 8 अनुपस्थित रहे, वर्ष 2018 में 13 परीक्षार्थी पंजीकृत हैं, जिसमें 7 उपस्थित 6 अनुपस्थित रहे, तृतीय पाली में वर्ष 2021 में 588 पंजीकृत जिसमें 572 उपस्थित 16 अनुपस्थित रहे, वर्ष 2018 में 5 पंजीकृत जिसमें 1 उपस्थित 4 अनुपस्थित रहे, श्रीवेणी माधव इंटर कॉलेज में 690 परीक्षार्थी पंजीकृत हैं, जिसमें 669 परीक्षार्थी उपस्थित और 21 अनुपस्थित रहे, द्वितीय पाली में 21 और तृतीय पाली में 21 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। सचल दल में डायट प्राचार्य  रावेंद्र सिंह बघेल, वरिष्ठ प्रवक्ता योगेंद्र सिंह, प्रवक्ता जोगिंदर सिंह, आशा यादव, उमेश चंद्र ने परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया, दोनों केंद्रों पर परीक्षा शांतिपूर्ण संपन्न होती मिली, द्वितीय सेमेस्टर की परीक्षाएं 21 दिसंबर तक चलेगी#

No comments