#हरदोई:- प्रेस क्लब- पीड़ित पत्रकार पर नेक्स एरा के दबंगो द्वारा अभद्रता कर बंधक बनाए जाने के मामले में हो सख्त कार्यवाही, बोले अध्यक्ष आकाश शुक्ला#
#हरदोई:- प्रेस क्लब- पीड़ित पत्रकार पर नेक्स एरा के दबंगो द्वारा अभद्रता कर बंधक बनाए जाने के मामले में हो सख्त कार्यवाही, बोले अध्यक्ष आकाश शुक्ला#
#हरदोई:- प्रेस क्लब- पीड़ित पत्रकार पर नेक्स एरा के दबंगो द्वारा अभद्रता कर बंधक बनाए जाने के मामले में हो सख्त कार्यवाही, बोले अध्यक्ष आकाश शुक्ला#
#हरदोई:- प्रेस क्लब- पीड़ित पत्रकार पर नेक्स एरा के दबंगो द्वारा अभद्रता कर बंधक बनाए जाने के मामले में हो सख्त कार्यवाही, बोले अध्यक्ष आकाश शुक्ला#
#हरदोई: प्रेस क्लब ने पुलिस अधीक्षक को सौंपा ज्ञापन, की सख्त कार्यवाही कर मुकदमा दर्ज किए जाने की मांग#
#हरदोई: जनपद में लगातार पत्रकारों की स्वतंत्रता का हनन होने के मामले समज्ञान में आते ही रहते है। जिस के संबंध में आज आकाश शुक्ला, अध्यक्ष हरदोई प्रेस क्लब के नेतृत्व में एक ज्ञापन राजेश द्विवेदी पुलिस अधीक्षक हरदोई को सौंपा गया।अध्यक्ष आकाश शुक्ला ने बताया कि पत्रकारों पर हो रहे उत्पीड़न किसी भी तरह से बर्दाश्त नहीं किये जाएंगे और पत्रकारों की सुरक्षा के दृष्टिगत क्लब आर पार की लड़ाई भी लड़ने के लिए सदैव तत्पर रहेगा।आज हरदोई प्रेस क्लब के नेतृत्व में अधिवक्ताओं ने भी अपने संगठनों के बैनर तले संयुक्त रूप से ज्ञापन सौंपा#
#एक से दो दिन पूर्व पत्रकार राम लखन गौतम का उत्पीड़न नेक्स एरा नामक कंपनी के कुछ रसूखदार बिल्डर्स/ प्लाटर्स द्वारा किया गया व उसे 25 से 30 बदमाश प्रवत्ति के लोगों द्वारा बंधक बना कर करीब 2 घण्टे तक उसका फोन जब्त कर लिया गया। इसमे कुछ नया नही है चूंकि इस प्रकार की गतिविधियां आये दिन हो रही है और कभी कोई पत्रकार रसूख वालो के हाथों मारा जाता है तो कभी उसको बन्धक बना लिया जाता है, या मुकदमें की मार ही उसे झेलनी पड़ जाती है।लेकिन अब इस प्रकार के कृत्य बर्दाश्त नही किये जाएंगे। इसी संबंध में खबर बनाने गए पत्रकार राम लखन गौतम के साथ हुई अभद्रता के विरोध में और जिम्मेदार आरोपियों के ऊपर मुकदमा दर्ज करने को लेकर आज ज्ञापन सौंपा गया#
#वहीं प्रेस क्लब सचिव वीरेश गुप्ता ने कहा कि पत्रकारों के साथ आए दिन इस तरह की वारदाते हो रही है जो अब बर्दाश्त से बाहर है प्रेस क्लब कोषाध्यक्ष सौरभ त्रिपाठी ने कहा कि पत्रकारों को कवरेज करने से कोई रोक नहीं सकता है अगर किसी को अपनी बात कहनी है तो वह भी स्वतंत्र रूप से पत्रकारों को अपनी बात बता सकता है#
#इस मौके पर पत्रकार व अधिवक्ताओं में पत्रकार आमिर किरमानी, संजीव आनंद, विराट सिंह,सुनील भारती, अमरनाथ पांडेय, सौरभ मिश्रा, विमलेश गौतम, निर्भय सिंह नीशू, पियुष मिश्रा, प्रवीण सिंह राजन, संजीव बाजपेई,उत्तम अवस्थी,डीपी सिंह चौहान, नितेश शुक्ला, कुलदीप शर्मा,अनिल सिंह, पुष्पेन्द्र सिंह, पवन कुमार राठौर सहित अन्य पत्रकार गण उपस्थित रहे एवं अधिवक्ता अमर अवस्थी, दीपक सिंह गौर,शिव सेवक गुप्ता, आलोक अवस्थी,अतुल चतुर्वेदी सुधीर यादव संग अन्य अधिवक्ता गण मौजूद रहे#
खोज जारी है.24×7 न्यूज चैनल/ हिन्दी दैनिक समाचार पत्र की खास रिपोर्ट...


No comments