Breaking News

#हरदोई:- बिलग्राम- गरीब जरूरतमंदों को सांसद व विधायक ने बांटे कंबल#


#हरदोई:- बिलग्राम- गरीब जरूरतमंदों को सांसद व विधायक ने बांटे कंबल#

#हरदोई: बिलग्राम- किसी गरीब की ठंड से मौत न हो इसको लेकर शासन व प्रशासन प्रयासरत है सोमवार को बिलग्राम कस्बे के दुलारे प्रसाद गेस्ट हाउस में आयोजित कार्यक्रम में  सांसद विधायक व एसडीएम ने शासन की ओर से संचालित की गई योजनाओं की जानकारी देते हुए विभिन्न गांवों से आये गरीबों को कंबल बांटे कंबल पाकर लोगों के चेहरे खुशी से खिल गए सोमवार को बिलग्राम कस्बे के दुलारे गेस्ट हाउस में आयोजित कार्यक्रम मे बिलग्राम मल्लावां विधायक आशीष सिंह आशू ने वहां पर उपस्थित लोगों से बताया कि सरकार किसान व गरीबों के हित में काम कर रही है ठंड से बचाने के लिए गरीबों को कंबल वितरित किए जा रहे हैं ओर सभी गरीब असहाय लोगों को कंबल दिया जाएगा विधायक ने गरीब असहाय गरीब लोगों को अपने हाथ से कंबल दिया व मिश्रीख लोकसभा सांसद अशोक रावत ने भी कंबल बांटे बिलग्राम एसडीएम राहुल कश्यप विश्वकर्मा ने बताया कि सोमवार को 800 कंबल वितरित किये गये इस अवसर पर उपजिलाधिकारी श्री राहुल कश्यप विश्वकर्मा वरिष्ठ भाजपा नेता अभय शंकर शुक्ला,श्री रमेश वर्मा (ब्लॉक प्रमुख) सुपिन शुक्ला मनीष रावत, राजू यादव,शैलेंद्र सिंह,अनुराग मिश्रा, दिव्यांशु शुक्ला,पार्थ सिंह,अम्बेश तिवारी समेत सभी भाजपा पदाधिकारी,कार्यकर्ता व लाभार्थी मौजूद रहे#

No comments