#हरदोई: माधोगंज- सुशासन दिवस पर हुआ क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन#
#हरदोई: माधोगंज- सुशासन दिवस पर हुआ क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन#
#हरदोई: माधोगंज- कस्बे के श्री नरपति सिंह मैदान पर पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई के जन्मदिवस को सुशासन दिवस के रूप में मनाया गया। जिसके बाद बीजेपी के नमो नमो मोर्चा ने आजाद क्रिकेट क्लब के जरिए मैच कराया। जिसमें नरपति सिंह इंटर कॉलेज, सरस्वती शिशु मंदिर ,ग्लोबल पब्लिक स्कूल व कैरियर पब्लिक स्कूल की टीमों ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम का आयोजन डॉक्टर रोहित शर्मा ने किया। जिसके बाद टीमों के खिलाड़ियों ने दमखम दिखाया। फाइनल मैच में श्री नरपति सिंह इंटर कॉलेज की टीम ने सीरीज पर कब्जा जमा लिया। टीम के खिलाड़ी गौरव को मैन ऑफ द सीरीज भेंट की गई। मैन ऑफ द मैच ग्लोबल पब्लिक स्कूल टीम के बिट्टू हासिल किया। इस मौके पर मोर्चा के प्रदेश मंत्री अश्वनी गुप्ता, प्रदेश संगठन मंत्री राकेश सिंह,कमेंट्री मोर्चा के प्रदेश प्रवक्ता मनीष तिवारी ने खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाया। साथ ही जिलाध्यक्ष नितेश सिंह राणा, क्लब के दीपक गुप्ता, अवनीश तिवारी, हर्ष तिवारी, शिवाकांत शाका, राजू कश्यप, मो.इकबाल, संतोष मिश्र, उदित मिश्र व थाने के एसआई सचान ने खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया#

No comments