Breaking News

#हरदोई:- दंगल के आखिरी दिन हुए रोमांचक मुकाबले, पहले व दूसरे दिन दीपा थापा पहलवान का रहा दबदबा#

#हरदोई:- दंगल के आखिरी दिन हुए रोमांचक मुकाबले, पहले व दूसरे दिन दीपा थापा पहलवान का रहा दबदबा#


#हरदोई:- दंगल के आखिरी दिन हुए रोमांचक मुकाबले, पहले व दूसरे दिन दीपा थापा पहलवान का रहा दबदबा#

#हरदोई: कछौना- यू०जे० लॉन में दो दिवसीय राष्ट्रीय एकता कुश्ती दंगल के दूसरे दिन 10 राज्यों सहित नेपाल काठमांडू के लोकप्रिय दीपा थापा सहित महिला पहलवानों ने दांवपेच का प्रदर्शन किया दर्शकों ने उनका उत्साह वर्धन किया। कस्बा सहित दूरदराज ग्रामीण अंचल के बड़ी संख्या में दर्शकों ने आनंद उठाया।कस्बे का यादगार दंगल रहा। दूसरे दिन दंगल की शुरुआत मुख्य अतिथि पूर्व नगर अध्यक्ष पति व सर्व वैश्य समाज के संरक्षक जगदीश गुप्ता ने पहलवानों को हाथ मिलाकर दंगल का शुभारंभ कराया। मुख्य अतिथि ने संबोधित करते हुए कहा कोई भी खेल हमें खेल की भावना से खेलना चाहिए, पारंपरिक खेल के रूप में कुश्ती भारत में काफी लोकप्रिय है। स्वस्थ मस्तिष्क में स्वस्थ् मन निवास करता है।मानसिक रूप से स्वस्थ रहने के लिए शारीरिक रूप से स्वास्थ्य रहना जरूरी है।दूसरे दिन के आयोजन में गोलू पहलवान मध्य प्रदेश का ठाकुर जल्लाद सिंह पहलवान राजस्थान के मध्य मुकाबला हुआ, जिसमें गोलू पहलवान ने बाजी मारी। दूसरी कुश्ती रामू पहलवान मध्य प्रदेश व राजा कुरैशी उत्तराखंड के मध्य हुई, दोनों के मध्य कड़ा मुकाबला हुआ, दर्शकों ने खूब आनंद उठाया, इस कुश्ती में राजा कुरैशी ने अपने प्रतिद्वंदी रामू पहलवान को पटकनी दी। वहीं भूपेंद्र पहलवान व मंशा पहलवान निवासी हरिद्वार, सूरज पहलवान राजस्थान व देवा थापा काठमांडू नेपाल के मध्य हुई, देवा थापा ने दांव पेंच का उम्दा प्रदर्शन किया, अपने प्रतिद्वंदी सूरज पहलवान को पटकनी दी। देवा थापा के प्रदर्शन से प्रांगण में दर्शकों की तालियां काठमांडू तक गूंज गई। महिला पहलवान रीना गोरखपुर व शिवानी हरियाणा के मध्य हुई। महिला पहलवानों की मैदान में कुश्ती से दर्शकों में उत्साह बढ़ाया गया। वही महिला पहलवानों ने संदेश दिया कि महिलाएं किसी से कम नहीं है, वह हर क्षेत्र में बढ़ चढ़कर भाग ले रही हैं। वह पुरुषों से कंधे से कंधा मिलाकर कदमताल कर रही हैं। इस कुश्ती में शिवानी पहलवान विजई रही। वहीं सोनू पहलवान बरेली रेजिडेंट व बिल्ला पहलवान हिमाचल के मध्य हुई जिसमें सोनू पहलवान विजई रहे। अंतिम कुश्ती दीपा थापा पहलवान व नकाबपोश पहलवान के मध्य काफी रोमांचकारी हुई। दोनों के प्रदर्शन से दर्शकों ने खूब आनंद उठाया, बेहतरीन करतब व फुर्ती से दीपा थापा पहलवान ने नकाबपोश पहलवान को पछाड़ा। आयोजन को बादल पहलवान उर्फ कस्तूरी ने किया। इस दौरान यू०जे० इंटरनेशनल स्कूल संस्था के डायरेक्टर शिवम गुप्ता व सहायक प्रबंधक विद्यालय निधि गुप्ता द्वारा पहलवानों को प्रशस्ति पत्र देकर उत्साहवर्धन किया गया। इस अवसर पर सभासद रंजीत राव, धीरेंद्र गुप्ता उर्फ बबलू, पूर्व प्रधान रामप्रकाश कठेरिया, शेरू भाई जान, पूर्व क्षेत्र पंचायत पंकज कुमार, प्रधान प्रतिनिधि हथौड़ा दीपू वर्मा, प्रधान पुत्र कलौली दिवाकर, भाजपा नेता सलिल दीक्षित, नौशाद गाजी, फिराजू, मान सिंह पहलवान, नासिर पहलवान आदि गणमान्य लोगों सहित दूरदराज के पुरुष महिलाएं युवाओं बच्चों ने प्रतिभाग किया#

No comments