#हरदोई:- अतिक्रमण: गरीब को न सताइए जाकी मोटी हाय#
#हरदोई:- अतिक्रमण: गरीब को न सताइए जाकी मोटी हाय#
#हरदोई: बिलग्राम- नगर पालिका का अतिक्रमण हटाओ अभियान सोमवार को नगर में शुरू किया गया जिसमें से सिर्फ कमजोर और गरीब तबके के खिलाफ चलाया गया सड़क किनारे ठेला- खोखा लगाने वालों को पूरी सख्ती से खदेड़कर उनके दुकान के बाहर रखे सामान को जब्त कर लिया व दुकानों के आगे टीन व तिरपाल तहस-नहस कर दिए गए लेकिन बड़ी- बड़ी दुकानों सिरे से अनदेखा कर दिया गया कुछ को मामूली जुर्माना वसूलकर छोड़ दिया गया। सोमवार को नगर पालिका की अगुवाई में बिलग्राम पुलिस बल के साथ सदर बाजार होते हुए पुरानी सीएचसी तक अतिक्रमण अभियान चलाया गया।पालिका टीम द्वारा मार्ग पर दुकानों के बाहर रखे भट्टी व तखत व लकड़ी के दरवाजे नगर पालिका के कर्मचारियों ने जब्त कर लिये बर्फ बेच रहे दुकानदार को हटा दिया गया दूसरे ठेले- खोमचे भी हटवाए फिर टीम बीजीआर कॉलेज के सामने पहुंची जहां अधिकांश सामान समेटा जा चुका था। कुछ सामान सड़क पर था तो जुर्माने पर यहां कुछ बहस भी हुई बाद टीम आगे बढ़ी और पुरानी सीएचसी के बाहर रखी दुकान को हटा कर दुकान जब्त कर ली गयी।वही दूसरी दुकान का सामान नगर पालिका के कर्मचारियों के द्वारा खाली कराया गया व उनसे जुर्माना लगाया गया अधिकांश ठेले वाले पहले ही अपने ठेले को हटा चुके थे।इस मौके पर पुलिस बल व नगर पालिका के अधिकारी व कर्मचारी गण मौजूद रहे#

No comments