#हरदोई:- नींद से जागे अधिकारी,क्षतिग्रस्त पुल का मरम्मत कार्य शुरू#
#हरदोई:- नींद से जागे अधिकारी,क्षतिग्रस्त पुल का मरम्मत कार्य शुरू#
#हरदोई:- नींद से जागे अधिकारी,क्षतिग्रस्त पुल का मरम्मत कार्य शुरू#
#हरदोई: माधौगंज- कस्बे से बघौली रोड़ पर दौलतयारपुर गांव में बना शारदा नहर पुर पिछले चार सालों से क्षतिग्रस्त चल रहा है। नहर विभाग ने भारी वाहनों का आवागन रोकने के लिए बैरिकेटिंग की थी। लेकिन ड्राइवरों ने वाहनों की टक्कर मार मारकर आवागमन दुबारा शुरू कर दिया। जिससे पुल की हालत और खराब हो गई। क्षेत्र के किसानों को फसल की उपज मंडी तक लाने में कई किलोमीटर का चक्कर लगाना पड़ता था। क्षेत्रीय लोगों ने कई बार जनप्रतिनिधियों से नए पुल के निर्माण के लिए मांग की थी। जनप्रतिनिधियों के प्रस्ताव पर सरकार ने पुल बनाने की स्वीकृति तो दे दी लेकिन धनराशि का आवंटन अभी तक नही किया। जिससे लोगों में काफी रोष व्याप्त है। विभिन्न अखबारों व टीवी चैनलों पर खबर चलने के बाद नहर विभाग की नींद खुली। और रविवार से पुराने पुल की मरम्मत करने का कार्य शुरू हुआ।मरम्मत कार्य की देखरेख कर रहे नहर विभाग के अवर अभियंता तनवीर ने बताया कि नए पुल के निर्माण की स्वीकृति मिल चुकी है। लेकिन धन आवंटन नहीं हुआ है। तब तक कोई दुर्घटना न हो जाए इस लिए पुल की मरम्मत की जा रही है#


No comments